ETV Bharat / entertainment

Ask SRK : कोई बोला मंगेतर नहीं देखना चाहती 'जवान, तो किसी ने पूछा नयनतारा पर लट्टू हुए?, शाहरुख ने दिए फनी जवाब - Shah Rukh khan

बॉलीवुड के किंग खान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में है. इसी के चलते शाहरुख ट्वीटर पर अपने फैंस के साथ बातें करते रहते हैं, जो कि काफी मजेदार होती है. हाल ही में शाहरुखन ने अपने फैन के एक कमेंट पर काफी मजेदार रिप्लाई किया.

ASK SRK
बॉलीवुड
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 5:29 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के 'किंग खान' फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी के चलते शाहरुख ट्विटर पर अपने फैंस के साथ बातें करते रहते हैं, जो कि काफी मजेदार होती हैं. अब एक बार फिर शाहरुख खान 10 अगस्त को ट्विटर पर अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और उनके अजीबो-गरीब सवालों का अपने ही अंदाज में जवा दे रहे हैं. वहीं, इनमें सबसे मजेदार एक फैन ने यह शाहरुख खान से यह सवाल किया कि उनकी मंगेतर फिल्म जवान नहीं देखना चाहती, क्योंकि वो खुद अपने पत्नी के लिए जवान हैं और शाहरुख खान ने इस सवाल पर बड़ा मजेदार जवाब दिया है.

शाहरुख खान ट्विटर हो या किसी के भी सामने, वो अपनी हाजिर-जवाबी के लिए जाने हैं. अब शाहरुख खान के इस फैन ने तो हद ही कर दी. फैन बोला मेरी मंगेतर जवान नहीं देखना चाहती हैं, क्योंकि में ही उसका जवान हूं'.

शाहरुख ने जवाब दिया है, ठीक है भाई तुम उसकी सुन लो, किसी और से पिक्चर की कहानी सुन लेना, पूछना अगली देखेंगी क्या? उसका नाम डंकी है, या फिर तुम डंकी भी लगते हो?

Ask SRK
शाहरुख खान का रिप्लाई

सर, जवान होने की उम्र होती है, पर आपकी उम्र तो बहुत ज्यादा हो गई है. शाहरुख ने जवाब दिया. अच्छा किया याद दिला दिया एक और बात याद रखना, बेवकूफ होने की उम्र होती है.

सर, कम से कम गाली ही दे दो लेकिन रिप्लाई ही दे दो. शाहरुख खान का जवाब, तेरी बात का बैदा मारूं, हा..हा..हा..यह गाली मैंने जैकी श्रॉफ से सीखी है, खुश है?

आपका घर के बिजली का बिल कितना आता है?. शाहरुख खान बोले- हमारे घर में प्यार का नूर फैला हुआ है, उसी से रोशनी होती है, बिल नहीं आता.

सर, यह जिंदा बंदा सॉन्ग आप पर बिल्कुल सूट नहीं किया. शाहरुख खान जवाब- माफ करना भाई, नेक्स्ट वाला तुम्हारे साइज का सूट बनाऊंगा, पैंट-पायजामा तुम खुद ले लेना'.

सर, लड़की कैस पटाएं कुछ टिप्स दीजिए?. शाहरुख ने कहा पहला सबक यह है कि यह पटाना-पटाना नहीं बोलो अच्छा नहीं लगता.

एक ने पूछा नयनतारा मैम पर लट्टू हुए या नहीं? शाहरुख ने कहा, चुप करो, दो बच्चों की मां है वो..हा..हा..

भी पढे़ं : Jawan New Poster : 'जवान' का नया पोस्टर देख फटी रह जाएंगी आंखें, शाहरुख से डेंजर है विजय सेतुपति का लुक

मुंबई: बॉलीवुड के 'किंग खान' फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी के चलते शाहरुख ट्विटर पर अपने फैंस के साथ बातें करते रहते हैं, जो कि काफी मजेदार होती हैं. अब एक बार फिर शाहरुख खान 10 अगस्त को ट्विटर पर अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और उनके अजीबो-गरीब सवालों का अपने ही अंदाज में जवा दे रहे हैं. वहीं, इनमें सबसे मजेदार एक फैन ने यह शाहरुख खान से यह सवाल किया कि उनकी मंगेतर फिल्म जवान नहीं देखना चाहती, क्योंकि वो खुद अपने पत्नी के लिए जवान हैं और शाहरुख खान ने इस सवाल पर बड़ा मजेदार जवाब दिया है.

शाहरुख खान ट्विटर हो या किसी के भी सामने, वो अपनी हाजिर-जवाबी के लिए जाने हैं. अब शाहरुख खान के इस फैन ने तो हद ही कर दी. फैन बोला मेरी मंगेतर जवान नहीं देखना चाहती हैं, क्योंकि में ही उसका जवान हूं'.

शाहरुख ने जवाब दिया है, ठीक है भाई तुम उसकी सुन लो, किसी और से पिक्चर की कहानी सुन लेना, पूछना अगली देखेंगी क्या? उसका नाम डंकी है, या फिर तुम डंकी भी लगते हो?

Ask SRK
शाहरुख खान का रिप्लाई

सर, जवान होने की उम्र होती है, पर आपकी उम्र तो बहुत ज्यादा हो गई है. शाहरुख ने जवाब दिया. अच्छा किया याद दिला दिया एक और बात याद रखना, बेवकूफ होने की उम्र होती है.

सर, कम से कम गाली ही दे दो लेकिन रिप्लाई ही दे दो. शाहरुख खान का जवाब, तेरी बात का बैदा मारूं, हा..हा..हा..यह गाली मैंने जैकी श्रॉफ से सीखी है, खुश है?

आपका घर के बिजली का बिल कितना आता है?. शाहरुख खान बोले- हमारे घर में प्यार का नूर फैला हुआ है, उसी से रोशनी होती है, बिल नहीं आता.

सर, यह जिंदा बंदा सॉन्ग आप पर बिल्कुल सूट नहीं किया. शाहरुख खान जवाब- माफ करना भाई, नेक्स्ट वाला तुम्हारे साइज का सूट बनाऊंगा, पैंट-पायजामा तुम खुद ले लेना'.

सर, लड़की कैस पटाएं कुछ टिप्स दीजिए?. शाहरुख ने कहा पहला सबक यह है कि यह पटाना-पटाना नहीं बोलो अच्छा नहीं लगता.

एक ने पूछा नयनतारा मैम पर लट्टू हुए या नहीं? शाहरुख ने कहा, चुप करो, दो बच्चों की मां है वो..हा..हा..

भी पढे़ं : Jawan New Poster : 'जवान' का नया पोस्टर देख फटी रह जाएंगी आंखें, शाहरुख से डेंजर है विजय सेतुपति का लुक
Last Updated : Aug 10, 2023, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.