हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है. जाने-माने फिल्म प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का 50 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्होंने बॉलीवुड में आमिर खान स्टारर फिल्म 'गजनी' और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एम. एस धोनी' के लिए पर्दे के पीछे रहकर सराहनीय काम किया था. वहीं, बीत साल उन्होंने साउथ की हिट फिल्म 'सीता रामम' के लिए शानदार काम किया था. सुनील के निधन से फिल्मी कलाकारों को बड़ा सदमा पहुंचा है और वह उनके निधन पर दुख प्रकट कर शोक जता रहे हैं.
दुलकर सलमान को पहुंची गहरी चोट
साउथ एक्टर और फिल्म सीता रामम फेम एक्टर दुलकर सलमान ने सुनील के निधन पर शोक व्यक्त कर लिखा है, आपके निधन की खबर सुनकर दिल को बहुत चोट पहुंची है, एक ऐसे इंसान जो पर्दे के पीछे रहकर अपने काम को शानदार अंजाम देते थे, यकीन नहीं होता कि अब वो हमारे बीच नहीं रहे हैं, उन्होंने कभी भी अपने टैलेंट का शोर बाहर नहीं मचाया, सुनील लेटा यादों के लिए आपका शुक्रिया, आपने हमारी फिल्मों में जान डाली है..लेकिन मैं इस पर खरा नहीं उतर पाया..उन सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जो आपको बहुत चाहते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म मेकर अंजलि मेनन ने दी श्रद्धांजलि
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर डायरेक्टर अंजलि मेनन ने भी सुनील बाबू के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुनील की एक तस्वीर साझा कर लिखा है, 'सुनील बाबू के निधन के बारे में सुनकर बहुत सदमा लगा है, हमने बैंगलोर डेज में साथ काम किया और मेरे पास उनकी कुछ शानदार यादें हैं, जो मुझे हमेशा याद आती रहेंगी, डियर सुनील को शांति मिले'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इन फिल्मों में किया काम
सुनील बाबू भले ही सिनेप्रमियों के लिए भले ही नया नाम हो, लेकिन जब उनके काम के बारे में पता चलेगा तो शायद दुख के भाव चेहरे पर आ जाए. सुनील ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड की उन फिल्मों में पर्दे के पीछे रहकर काम किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई हैं.
इसमें आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एम.एस धोनी' शामिल है. इसके अलावा सुनील ने तमिल, तेलुगू और मलयालम सिनेमा में अपना खास योगदान दिया है.
उन्होंने 'सीता रामम', 'थुपक्की' (Thupakki), 'ऊपिरी' (Oopiri), 'भीष्म पर्वत' (Bheeshma Parvam), 'प्रेमम' ( Premam), 'छोटा मुंबई' और 'महर्षि' (Maharshi) समेत कई फिल्मों में काम किया है.
सुनील बाबू की अपकमिंग फिल्म
जानकर हैरानी होगी कि सुनील बाबू साउथ सुपरस्टार विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'वारिसु' के लिए भी काम किया है. यह फिल्म आगामी 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : 'सभी बॉलीवुड स्टार्स ड्रग्स नहीं लेते, बायकॉट टैग हटाना जरूरी', सुनील शेट्टी की CM योगी से अपील