हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली बुधवार (16 नवंबर) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. सुबह से यह स्टार कपल चर्चा में हैं. अब बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर ने विराट-अनुष्का शर्मा संग अपनी एक तस्वीर साझा की है. यह एक सेल्फी है जिसे विराट कोहली ने क्लिक किया है. यह तस्वीर उस वक्त की है, जब बुधवार को एयरपोर्ट पर अनुपम की मुलाकात कपल से हुई थी. इस तस्वीर को शेयर कर अनुपम खेर ने कपल के लिए कई बातें भी लिखी हैं.
अनुपम खेर ने कपल के लिए लिखी ये बात
अनुपम खेर ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, 'एयरपोर्ट लाउंज में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से मिलकर मैं बेहद खुश था, उनका मिलना काफी असरदार था, उनके लिए जय हो'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फुल ट्विनिंग में दिखे विराट-अनुष्का
विराट और अनुष्का को बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर वाइट कलर में ट्विनिंग करते देखा गया. स्टार कपल यहां कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पहुंचा था और उन्होंने पैपाराजी को खुलकर और मुस्कुराते हुए जमकर पोज दिए. हालांकि इस बीच उनकी बेटी कहीं नजर नहीं आईं.
लेकिन, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट के स्वेटर ने सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसपर उनकी पत्नी अनुष्का के नाम का पहला लेटर यानी 'A' लिखा था जो ऊपर बने दिल से जुड़ा हुआ था. फैंस ने इस हरकत को क्यूट बताया है.
विराट कोहली का बर्थडे
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर पति के बर्थडे (5 नवंबर) पर प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था. इसमें एक्ट्रेस ने विराट की कई फनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों को फैंस ने खूब लाइक किया था.
ये भी पढे़ं : 'हैप्पी बर्थडे मेरी लिटिल प्रिंसेस', अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या के जन्मदिन पर लुटाया खूब प्यार