मुंबई: डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर स्टारर फिल्म में विलेन का पर्दे पर खतरनाक रोल प्ले कर दर्शकों के बीच छाने वाले वर्सेटाइल एक्टर अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने को तैयार हैं. जी हां! एक्टर बॉबी देओल साउथ सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म NBK109 ज्वाइन करने जा रहे हैं. बॉबी देओल के साथ फिल्म में उर्वशी रौतेला अहम रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बॉबी देओल का खास अंदाज में वेलकम किया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उर्वशी रौतेला ने कैप्शन में लिखा 'हमारे NBK 109 फिल्म फैमिली में लॉर्ड बॉबी देओल आपका वेलकम है और आपका स्वागत करते हुए मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मुझे सिनेमा की दुनिया में 'सिंह साहब दी ग्रेट' में लॉन्च करने के लिए देओल परिवार का आभार और अब NBK 109 में आपके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए मैं बेहद एक्साइटेड हूं और अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती. हैप्पी न्यू ईयर फ्रेंड्स.
आगे बता दें कि बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला, सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म के लिए एक साथ आ रहे हैं, जिसका अस्थायी नाम NBK109 है. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग ऊटी में हो चुकी है. एनबीके 109 का अगला शेड्यूल कैसे और कब शुरू होगा, इसकी घोषणा अभी तक प्रोडक्शन हाउस की ओर से नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में बॉबी देओल विलेन की रोल में नजर आएंगे.