हैदराबाद : रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बीती 23 नवंबर को रिलीज हुए फिल्म एनिमल के ट्रेलर ने तबाही मचा दी है. एनिमल के ट्रेलर ने बता दिया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओननिंग डे पर धमाका करने वाली है. अब फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकडे़ं आए हैं, जो कि चौंकाने वाले हैं. इस आधार पर फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन का भी अनुमान लगाया जाने लगा है. एनिमल पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मोटा कलेक्शन कर साल 2023 की बड़ी-बड़ी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है.
एनिमल की होगी बंपर ओपनिंग
बता दें, कल 26 नवंबर को भारत में एनिमल की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी. वहीं, फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. सैक्निल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म पहले दिन यानि 1 दिसंबर को 50 करोड़ से बंपर ओपनिंग कर सकती है. फिल्म 3 घंटे 21 मिनट और 23 सेकंड की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में 6 लोकेशन में 3200 टिकट बिक चुकी हैं. वहीं, एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 62 लाख कमा लिए हैं, जिसमे ब्लैक टिकट सेल भी शामिल है. बीते दिन एडवांस बुकिंग में यह आंकड़ा 19 लाख रुपये (ग्रॉस) था, जो अगले दिन 69 फीसदी बढ़ा है. गौरतलब है कि BookMyShow.com और अन्य प्लेटफॉर्म पर फिल्म की प्री-बुकिंग जारी है.
वहीं, अभी तक फिल्म 23 हजार टिकट सेल हो चुकी है. एनिमल के लिए बुकिंग का आंकड़ा बहुत तेजी से बड़ रहा है और कहा जा रहा है कि फिल्म हर घंटे 10 हजार टिकट सेल कर रही है. बता दें, एनिमल ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर यूट्यूब पर 71 मिलियन व्यूज मिले हैं. वहीं, इस रेस में एनिमल ने शाहरुख खान की जवान को पछाड़ दिया है, लेकिन केजीएफ चैप्टर 2 (105 मिलियन) और आदिपुरुष (74 मिलियन) से पीछे रह गई है.