हैदराबाद : इसरो के मिशन मून चंद्रयान 3 की सफलता पर भारत को दुनियाभर से बधाईयां मिल रही हैं. भारत के पड़ोसी देश और विकसित देश इस कामयाबी पर दिल खोलकर भारत की प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पूरे देश में इस उपलब्धि का जश्न मनाया जा रहा है. इस कड़ी में पीएम मोदी के पैर छू चुकी अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने भी भारत की सफलता पर खूब प्यार बरसाया है और साथ ही इसरो की दिन-रात की इस मेहनत के फल पर खूब बधाईयां दी हैं. गौरतलब है कि मौजूदा साल के जून माह में अमेरिकी दौरे पर गए पीएम मोदी के इस सिंगर ने पैर छूकर उनका सम्मान बढ़ाया था.
-
Congratulations #India, @isro, Prime Minister @narendramodi, and President @rashtrapatibhvn on the #Chandrayaan3Landing! You have made history! My greeting to you today on this monumental occasion.
— Mary Millben (@MaryMillben) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#Ch3 #Chandrayaan3 #Chandrayaan #Chandrayaan_3 #Chandrayaan3Mission pic.twitter.com/UgwJYZHsuM
">Congratulations #India, @isro, Prime Minister @narendramodi, and President @rashtrapatibhvn on the #Chandrayaan3Landing! You have made history! My greeting to you today on this monumental occasion.
— Mary Millben (@MaryMillben) August 23, 2023
#Ch3 #Chandrayaan3 #Chandrayaan #Chandrayaan_3 #Chandrayaan3Mission pic.twitter.com/UgwJYZHsuMCongratulations #India, @isro, Prime Minister @narendramodi, and President @rashtrapatibhvn on the #Chandrayaan3Landing! You have made history! My greeting to you today on this monumental occasion.
— Mary Millben (@MaryMillben) August 23, 2023
#Ch3 #Chandrayaan3 #Chandrayaan #Chandrayaan_3 #Chandrayaan3Mission pic.twitter.com/UgwJYZHsuM
चंद्रयान 3 की सफलता से झूम उठीं सिंगर
भारत के सफल चंद्रयान 3 मिशन पर मैरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर आकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इसरो के इस मिशन की जमकर तारीफ करती नजर आ रही हैं. मैरी ने अपने इस बधाई पोस्ट में लिखा है, आपने इतिहास रच दिया है, भारत, इसरो, पीएम मोदी और राष्ट्रपति को इस शानदार और अविश्वसीय सफलता के लिए बधाईयां, इस यादगार पल पर आप सभी को मेरी शुभकामनाएं, चंद्रयान 3.
कब और कहां छुए थे सिंगर ने पीएम मोदी के पैर
बता दें, जून 2023 में पीएम मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था. यहां व्हाइट हाउस में एक डिनर आयोजित हुआ था, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल थे. यहां, डिनर के बाद पीएम मोदी ने रोनाल्ड रीगन सेंटर में अप्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया था. इसी स्टेज पर अमेरिकी सिंगर मैरी ने पहले देश का राष्टगान 'जन मन गण' गाया और जब पीएम मोजी स्टेज पर पहुंचे तो उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था. पीएम मोदी के पैस छूने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.