मुंबई: आलिया भट्ट वासन बाला की निर्देशित अपनी आगामी प्रोजेक्ट 'जिगरा' के साथ एक बार फिर अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है. जी हां, बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट 'जिगरा' पर काम शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस ने सेट के पर्दे के पीछे से कुछ खास तस्वीरें साझा किया है. इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया है.
आलिया भट्ट ने बुधवार देर शाम को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटोज की एक सीरीज साझा की है, जिसमें उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है. तस्वीरों को साझा करते हुए गंगूबाई ने कैप्शन में लिखा है, 'और हम चल रहे हैं... हमारे जिगरा लाइफ का पहला दिन. देखते रहिए क्योंकि हम आपके लिए अपने दिल का एक टुकड़ा लेकर आ रहे हैं. आगे की यात्रा के लिए फिंगर्स और टोज क्रॉस. लव टीम जिगरा.'
पहले स्नैप में आलिया भट्ट को वैनिटी वैन के एक स्क्रीन पर देखते हुए देखा जा सकता है जिस पर जिगरा लिखा हुआ है. कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस को मेकओवर करते हुए दिखाया गया, जबकि एक तस्वीर में वह अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ नजर आ रही हैं.
आलिया के इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'कांग्रेचुलेशन डार्लिंग.' जबकि जोया अख्तर ने स्माइली वाले इमोजीज छोड़े हैं. दीया मिर्जा ने भी कमेंट सेक्शन में लाल दिल और लायन वाले इमोजी शेयर किया है. बता दें कि वासन बाला की निर्देशित फिल्म अगले साल 27 सितंब को रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी.