ETV Bharat / entertainment

सास-ननद से झगड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन ने छोड़ा ससुराल, बेटी को लेकर मायके में रह रहीं पूर्व विश्व सुंदरी? - ऐश्वर्या राय बच्चन की न्यूज

Aishwarya Rai Bachchan : ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि ऐश ने अपने ससुराल छोड़ दिया है और वह अपनी बेटी को लेकर अपनी मायके में रह रही हैं. जानें क्या है पूरा मामला?

Aishwarya Rai Bachchan
ऐश्वर्या राय बच्चन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 4:53 PM IST

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की स्टार फैमिली में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. यह बात जगजाहिर हो चुकी है कि पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन की उनके ससुराल में स्टार सासू मां जया बच्चन और ननद श्वेता बच्चन से नहीं बनती है. इसका एक जीता-जागता उदाहरण तब देखा गया था, जब हाल ही में श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर ऐश को ससुरालियों से कटते देखा गया था. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि बेटी आराध्या की वजह से ही अभिषेक बच्चन और ऐश का रिश्ता बचा हुआ है. दोनों के बीच कई परेशानियां भी हैं. अब मामला सिर से ऊपर जा चुका है. ऐश्वर्या राय ने अपना ससुराल छोड़ दिया है.

सास-ननद से नहीं बनती ऐशवर्या की?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय अपने ससुराल बच्चन रेजिडेंस को छोड़ अपनी मां के घर चली गई हैं और अब ऐश्वर्या का टाइम इन दो परिवारों में बंट गया है. कहा जा रहा है कि ऐश बच्चन रेजिडेंस में अपने सास-ससुर से बिल्कुल अलग रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश और जया बच्चन को कई बार कई इवेंट में साथ में खडे़ होते और बात करते तक नहीं देखा गया है. कहा जा रहा है कि दोनों की बातचीत सालों से बंद है. वहीं, इन सबके बीच अभिषेक बच्चन समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए. एक तरफ माता-पिता का मोह तो दूसरी पत्नी और बेटी का प्यार. ऐसी स्थिति में जूनियर बच्चन खुद को असहाय फील कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं, बिग बी की इकलौती बेटी श्वेता बच्चन भी उनके हाउस जलसा में पर्मामेंट रहने लगी हैं, जिसके बाद से बच्चन फैमिली में रिश्तों के हालात और भी ज्यादा बेकार हो गए हैं.

अभिषेक और ऐश का का होगा तलाक ?

बता दें, घर के हालातों को देखते हुए अभिषेक और ऐश के तलाक की खबरें भी कई बार फैल चुकी हैं, लेकिन ऐश का रुतबा देखते हुए कहा जा रहा है कि बच्चन परिवार इस तलाक का खर्चा नहीं उठा पाएगा. ऐसे में ऐश खुद ही बच्चन परिवार से दूरी बना रही हैं. ईटीवी भारत इस खबर की कोई पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : WATCH : 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर बच्चन फैमिली की हरकत, पैप्स पर भड़कीं जया, तो सास-ननद से कटती दिखीं ऐश्वर्या

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की स्टार फैमिली में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. यह बात जगजाहिर हो चुकी है कि पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन की उनके ससुराल में स्टार सासू मां जया बच्चन और ननद श्वेता बच्चन से नहीं बनती है. इसका एक जीता-जागता उदाहरण तब देखा गया था, जब हाल ही में श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर ऐश को ससुरालियों से कटते देखा गया था. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि बेटी आराध्या की वजह से ही अभिषेक बच्चन और ऐश का रिश्ता बचा हुआ है. दोनों के बीच कई परेशानियां भी हैं. अब मामला सिर से ऊपर जा चुका है. ऐश्वर्या राय ने अपना ससुराल छोड़ दिया है.

सास-ननद से नहीं बनती ऐशवर्या की?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय अपने ससुराल बच्चन रेजिडेंस को छोड़ अपनी मां के घर चली गई हैं और अब ऐश्वर्या का टाइम इन दो परिवारों में बंट गया है. कहा जा रहा है कि ऐश बच्चन रेजिडेंस में अपने सास-ससुर से बिल्कुल अलग रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश और जया बच्चन को कई बार कई इवेंट में साथ में खडे़ होते और बात करते तक नहीं देखा गया है. कहा जा रहा है कि दोनों की बातचीत सालों से बंद है. वहीं, इन सबके बीच अभिषेक बच्चन समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए. एक तरफ माता-पिता का मोह तो दूसरी पत्नी और बेटी का प्यार. ऐसी स्थिति में जूनियर बच्चन खुद को असहाय फील कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं, बिग बी की इकलौती बेटी श्वेता बच्चन भी उनके हाउस जलसा में पर्मामेंट रहने लगी हैं, जिसके बाद से बच्चन फैमिली में रिश्तों के हालात और भी ज्यादा बेकार हो गए हैं.

अभिषेक और ऐश का का होगा तलाक ?

बता दें, घर के हालातों को देखते हुए अभिषेक और ऐश के तलाक की खबरें भी कई बार फैल चुकी हैं, लेकिन ऐश का रुतबा देखते हुए कहा जा रहा है कि बच्चन परिवार इस तलाक का खर्चा नहीं उठा पाएगा. ऐसे में ऐश खुद ही बच्चन परिवार से दूरी बना रही हैं. ईटीवी भारत इस खबर की कोई पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : WATCH : 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर बच्चन फैमिली की हरकत, पैप्स पर भड़कीं जया, तो सास-ननद से कटती दिखीं ऐश्वर्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.