ETV Bharat / entertainment

तुनिषा शर्मा के बाद 22 साल की इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दी जान, घर में लगाई फांसी - इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर मौत का मामला

Leena Nagwanshi Suicide: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. अब तुनिषा की मौत के चौथे दिन एक फीमेल सोशल मीडिया स्टार के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

Leena Nagwanshi Suicide news
तुनिषा शर्मा के बाद 22 साल की इस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने दी जान, घर में लगाई फांसी
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 10:09 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 11:32 AM IST

हैदराबाद : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की रहने वाली सोशल मीडिया स्टार लीना नागवंशी ने आत्महत्या कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीना ने अपने घर में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि बीती 24 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा ने भी शूटिंग सेट के मेकअप रूम में खुद को फांसी लगा ली थी. इस खबर से अभी तुनिषा के फैंस उबरे भी नहीं थे कि इतने में लीना की खबर ने लोगों को शॉक्ड कर दिया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

22 साल की लीना रायगढ़ के केलो बिहार कॉलोनी की रहने वाली थी. लीना की सूचना मिलते ही चक्रधर इलाके की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी पुलिस ने इस पूरे मामले में कुछ भी बयान नहीं दिया है. फिलहाल लीना ने सुसाइड किया है, यही कहा जा रहा है. अब पोस्टमार्टम के बाद ही लीना की मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा.

मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

लीना को जिंदा समझकर उनके घरवालों ने उन्हें फांसी के फंदे से नीचा उतारा था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि लीना ने दुपट्टे से फांसी लगाई हुई थी. शव के पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस ने घटनास्थल से लीना का मोबाइल जब्त किया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

लीना नागवंशी के बारे में जानें

लीना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर थीं. सोशल मीडिया पर वह अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए मशहूर थीं. हालांकि लीना के इंस्टाग्राम पर 10 हजार फॉलोअर्स थे, लेकिन वह अपने फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए दिन रात सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं.

दो दिन पहले ही डाला था वीडियो

लीना ने दो दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह काली ड्रेस में एक टेडी बियर संग खेलती दिखती हैं और अगले ही पल में वह सांता के लुक में नजर आती हैं और उनके हाथ में लगा टेडी बियर एक बच्चे में बदल जाता है. इससे पहले एक वीडियो में सांता ड्रेस पहन लीना ने अपने फैंस को क्रिसमस डे की बधाई दी थी.

ये भी पढ़ें : अलविदा: पंचतत्व में विलीन हुईं एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा, परिजनों के नहीं रुक रहे आंसू

तुनिषा शर्मा के बाद 22 साल की इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दी जान, घर में लगाई फांसी

हैदराबाद : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की रहने वाली सोशल मीडिया स्टार लीना नागवंशी ने आत्महत्या कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीना ने अपने घर में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि बीती 24 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा ने भी शूटिंग सेट के मेकअप रूम में खुद को फांसी लगा ली थी. इस खबर से अभी तुनिषा के फैंस उबरे भी नहीं थे कि इतने में लीना की खबर ने लोगों को शॉक्ड कर दिया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

22 साल की लीना रायगढ़ के केलो बिहार कॉलोनी की रहने वाली थी. लीना की सूचना मिलते ही चक्रधर इलाके की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी पुलिस ने इस पूरे मामले में कुछ भी बयान नहीं दिया है. फिलहाल लीना ने सुसाइड किया है, यही कहा जा रहा है. अब पोस्टमार्टम के बाद ही लीना की मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा.

मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

लीना को जिंदा समझकर उनके घरवालों ने उन्हें फांसी के फंदे से नीचा उतारा था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि लीना ने दुपट्टे से फांसी लगाई हुई थी. शव के पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस ने घटनास्थल से लीना का मोबाइल जब्त किया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

लीना नागवंशी के बारे में जानें

लीना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर थीं. सोशल मीडिया पर वह अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए मशहूर थीं. हालांकि लीना के इंस्टाग्राम पर 10 हजार फॉलोअर्स थे, लेकिन वह अपने फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए दिन रात सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं.

दो दिन पहले ही डाला था वीडियो

लीना ने दो दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह काली ड्रेस में एक टेडी बियर संग खेलती दिखती हैं और अगले ही पल में वह सांता के लुक में नजर आती हैं और उनके हाथ में लगा टेडी बियर एक बच्चे में बदल जाता है. इससे पहले एक वीडियो में सांता ड्रेस पहन लीना ने अपने फैंस को क्रिसमस डे की बधाई दी थी.

ये भी पढ़ें : अलविदा: पंचतत्व में विलीन हुईं एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा, परिजनों के नहीं रुक रहे आंसू

Last Updated : Dec 28, 2022, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.