वाराणसी : ओएमजी 2 फेम बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता का हाल ही में निधन हो गया था. शुक्रवार को अभिनेता अपने पिता की अस्थियों को विर्सजित करने के लिए अस्सी घाट पहुंचे. इस दौरान उनके परिवार के लोगों के अलावा कई परिचित भी थे. अस्थियों के विसर्जन के दौरान ब्राह्मणों ने पूजा कराई. इस दौरान पिता को यादकर कई बार अभिनेता भावुक भी हुए.
पांच ब्राह्मणों ने कराया पूजन : बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस त्रिपाठी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने बिहार के बेलसंड गांव में अंतिम सांस ली. अभिनेता के पिता की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. उनके निधन के बाद अभिनेता मुंबई से अपने घर पहुंचे थे. अभिनेता की मां का नाम हेमवंती त्रिपाठी हैं. आचार्य विनीत शुक्ला ने बताया पिता के निधन के बाद पंकज त्रिपाठी पिता की अस्थियों के विर्सजन के लिए अस्सी घाट पहुंचे थे. पांच ब्राह्मणों के जरिए अस्थि विसर्जन की पूजा कराई गई. घाट पर पंकज त्रिपाठी के परिवार के सदस्य और कई जानने वाले मौजूद थे. इस दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए घाट पर लोगों की भीड़ भी जुट गई.
पिता को यादकर हुए भावुक : बता दें कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी को फिल्म मिमी में सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है. घाट पर पिता को यादकर वह भावुक भी हुए. कहा कि आज मैं मिली-जुली स्थिति में हूं. एक तरफ मैं दुखी हूं कि पिता मेरे साथ नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ खुशी का पल है कि मैं मेरी उपलब्धि से उन्हें भी खुशी मिलेगी. उन्होंने बताया कि उनके पिता नहीं जानते थे फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है, मैं क्या काम करता हूं. जब पहली बार नेशलन अवार्ड जीता तब उन्हें समझ आया था कि उनके बेटे के काम की देशभर में सराहना हो रही है.
OMG 2 एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता का 98 साल की उम्र में निधन, गम में डूबा परिवार
पैसे और शोहरत को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कही बड़ी बात, बोले- आज मैं जो कुछ भी हूं...