ETV Bharat / entertainment

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अस्सी घाट पर विसर्जित की पिता कीं अस्थियां, बोले- अब वह साथ नहीं - वाराणसी में पंकज त्रिपाठी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Bollywood actor Pankaj Tripathi) शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. यहां अस्सी घाट पर उन्होंने पिता की अस्थियां विसर्जित की. इस दौरान वह पिता को यादकर भावुक भी हुए.

Bollywood actor Pankaj Tripathi
Bollywood actor Pankaj Tripathi
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 9:19 PM IST

वाराणसी पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी.

वाराणसी : ओएमजी 2 फेम बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता का हाल ही में निधन हो गया था. शुक्रवार को अभिनेता अपने पिता की अस्थियों को विर्सजित करने के लिए अस्सी घाट पहुंचे. इस दौरान उनके परिवार के लोगों के अलावा कई परिचित भी थे. अस्थियों के विसर्जन के दौरान ब्राह्मणों ने पूजा कराई. इस दौरान पिता को यादकर कई बार अभिनेता भावुक भी हुए.

परिवार के सदस्य भी अभिनेता के साथ मौजूद रहे.
परिवार के सदस्य भी अभिनेता के साथ मौजूद रहे.

पांच ब्राह्मणों ने कराया पूजन : बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस त्रिपाठी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने बिहार के बेलसंड गांव में अंतिम सांस ली. अभिनेता के पिता की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. उनके निधन के बाद अभिनेता मुंबई से अपने घर पहुंचे थे. अभिनेता की मां का नाम हेमवंती त्रिपाठी हैं. आचार्य विनीत शुक्ला ने बताया पिता के निधन के बाद पंकज त्रिपाठी पिता की अस्थियों के विर्सजन के लिए अस्सी घाट पहुंचे थे. पांच ब्राह्मणों के जरिए अस्थि विसर्जन की पूजा कराई गई. घाट पर पंकज त्रिपाठी के परिवार के सदस्य और कई जानने वाले मौजूद थे. इस दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए घाट पर लोगों की भीड़ भी जुट गई.

पिता की अस्थियों के विसर्जन के लिए वाराणसी पहुंचे पंकज त्रिपाठी.
पिता की अस्थियों के विसर्जन के लिए वाराणसी पहुंचे पंकज त्रिपाठी.

पिता को यादकर हुए भावुक : बता दें कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी को फिल्म मिमी में सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है. घाट पर पिता को यादकर वह भावुक भी हुए. कहा कि आज मैं मिली-जुली स्थिति में हूं. एक तरफ मैं दुखी हूं कि पिता मेरे साथ नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ खुशी का पल है कि मैं मेरी उपलब्धि से उन्हें भी खुशी मिलेगी. उन्होंने बताया कि उनके पिता नहीं जानते थे फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है, मैं क्या काम करता हूं. जब पहली बार नेशलन अवार्ड जीता तब उन्हें समझ आया था कि उनके बेटे के काम की देशभर में सराहना हो रही है.

OMG 2 एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता का 98 साल की उम्र में निधन, गम में डूबा परिवार

पैसे और शोहरत को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कही बड़ी बात, बोले- आज मैं जो कुछ भी हूं...

वाराणसी पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी.

वाराणसी : ओएमजी 2 फेम बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता का हाल ही में निधन हो गया था. शुक्रवार को अभिनेता अपने पिता की अस्थियों को विर्सजित करने के लिए अस्सी घाट पहुंचे. इस दौरान उनके परिवार के लोगों के अलावा कई परिचित भी थे. अस्थियों के विसर्जन के दौरान ब्राह्मणों ने पूजा कराई. इस दौरान पिता को यादकर कई बार अभिनेता भावुक भी हुए.

परिवार के सदस्य भी अभिनेता के साथ मौजूद रहे.
परिवार के सदस्य भी अभिनेता के साथ मौजूद रहे.

पांच ब्राह्मणों ने कराया पूजन : बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस त्रिपाठी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने बिहार के बेलसंड गांव में अंतिम सांस ली. अभिनेता के पिता की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. उनके निधन के बाद अभिनेता मुंबई से अपने घर पहुंचे थे. अभिनेता की मां का नाम हेमवंती त्रिपाठी हैं. आचार्य विनीत शुक्ला ने बताया पिता के निधन के बाद पंकज त्रिपाठी पिता की अस्थियों के विर्सजन के लिए अस्सी घाट पहुंचे थे. पांच ब्राह्मणों के जरिए अस्थि विसर्जन की पूजा कराई गई. घाट पर पंकज त्रिपाठी के परिवार के सदस्य और कई जानने वाले मौजूद थे. इस दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए घाट पर लोगों की भीड़ भी जुट गई.

पिता की अस्थियों के विसर्जन के लिए वाराणसी पहुंचे पंकज त्रिपाठी.
पिता की अस्थियों के विसर्जन के लिए वाराणसी पहुंचे पंकज त्रिपाठी.

पिता को यादकर हुए भावुक : बता दें कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी को फिल्म मिमी में सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है. घाट पर पिता को यादकर वह भावुक भी हुए. कहा कि आज मैं मिली-जुली स्थिति में हूं. एक तरफ मैं दुखी हूं कि पिता मेरे साथ नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ खुशी का पल है कि मैं मेरी उपलब्धि से उन्हें भी खुशी मिलेगी. उन्होंने बताया कि उनके पिता नहीं जानते थे फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है, मैं क्या काम करता हूं. जब पहली बार नेशलन अवार्ड जीता तब उन्हें समझ आया था कि उनके बेटे के काम की देशभर में सराहना हो रही है.

OMG 2 एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता का 98 साल की उम्र में निधन, गम में डूबा परिवार

पैसे और शोहरत को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कही बड़ी बात, बोले- आज मैं जो कुछ भी हूं...

Last Updated : Aug 25, 2023, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.