नई दिल्ली : अभिनेता अन्नू कपूर को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. कार्डियोलॉजी टीम द्वारा इलाज किए जाने के बाद 66 वर्षीय अभिनेता को अस्पताल से रविवार सुबह छुट्टी दे दी गई. सर गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष (प्रबंधन बोर्ड) डॉ. अजय स्वरूप ने कहा, 'अन्नू मदन लाल कपूर जिन्हें 26 जनवरी की सुबह सीने में तकलीफ की शिकायत के साथ सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें आज छुट्टी दे दी गई है. अन्नू कपूर की हालत स्थिर है.'
कार्डियोलॉजी की टीम ने उनका इलाज किया, जिसमें डॉ. जे.पी.एस. साहनी, डॉ रजनीश जैन, डॉ राजीव पासी, डॉ बी.एस. विवेक और डॉ सुशांत वट्टल शामिल हैं. बता दें कि अभिनेता अन्नू कपूर को चेस्ट कंजेशन के बाद सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी सेहत के सुधार के लिए अन्नू के प्रशंसक और फिल्मी हस्तियां लगातार दुआ कर रहे थे.
कई फिल्मों में काम कर चुके हैं अन्नू कपूर
अन्नू कपूर में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वे कई शो में होस्ट रह चुके हैं. अन्नू कपूर, फिल्म 'हम', 'एक रुका हुआ फैसला', 'राम लखन', 'घायल', 'हम किसी से कम नहीं' 'ऐतराज', '7 खून माफ', 'जॉली एलएलबी 2' सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें कॉमेडी ड्रामा विक्की डोनर में उसके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. उन्हें प्राइम वीडियो पर प्रीमियर क्रैश कोर्स में भी दर्शकों ने खूब सराहा था.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- Annu Kapoor hospitalised: सीने में दर्द की शिकायत पर अभिनेता अन्नू कपूर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती