ETV Bharat / entertainment

WATCH: ना सिर पर सेहरा, ना शेरवानी, नूपुर शिखरे ने इस ड्रेस में की इरा खान से शादी, देखें पहली झलक - इरा खान नुपूर शिखरे

Ira Nupur wedding First glimpse: आमिर खान की बेटी इरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे अब आधिकारिक तौर पर शादीशुदा हैं. शादी की पहली झलक सामने आई है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 9:23 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 9:40 PM IST

मुंबई: आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपूर शिखारे की शादी सुर्खियों में छाई हुई है. दूल्हे बनने वाले नूपुर को शादी से चंद घंटे पहले एथलीजर आउटफिट पहने देखा गया और वह वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के लिए सड़कों पर जॉगिंग करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने 8 किलोमीटर का सफर तय किया है. वेडिंग वेन्यू पर दोस्तों के साथ वह ढोल-नगाड़े के साथ डांस करते दिखें. वहीं फैंस कपल के शादी की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो कि अब इस रोमांटिक कपल की शादी की पहली झलक सामने आ गई है.

इरा खान और नुपुर शिखारे अब आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी हैं. उनके वेडिंग सेरेमनी से पहला वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हे को आधिकारिक शादी के कागजात पर सिग्नेचर करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, उनके बगल में आमिर खान की लाडली बेटी इरा बैठी है. कपल के पीछे पिता-एक्टर आमिर खान अपनी पत्नी रीना दत्त, किरण राव और परिवार के अन्य करीबी सदस्यों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. शादी के लेटेस्ट वीडियो को स्पाइस नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

नूपुर ने अपने डी-डे के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस को छोड़ एथलीजर में सुपर कूल एंट्री की है. ये वहीं ड्रेस है, जो कुछ देर पहले उन्हें बांद्रा की सड़कों पर जॉगिंग करते देखा गया था. आमिर खान ने पसीने से लथपथ अपने दामाद का गले लगाकर स्वागत किया. स्टाइलिश व्हाइट कुर्ता और सिर पर पिंक पगड़ी पहने आमिर खान काफी हैंडसम लग रहे थें.

नुपूर ने अपनी शादी के लिए सेहरा और शेरवानी को छोड़ एथलीजर आउटफिट को चुना. वे बेज शॉर्ट्स के साथ ब्लैक वेस्ट पहने नजर आए. जबकि इरा पिंक-मैरून दुल्हन के लहंगे में सुंदर लग रही हैं. कपल की शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपूर शिखारे की शादी सुर्खियों में छाई हुई है. दूल्हे बनने वाले नूपुर को शादी से चंद घंटे पहले एथलीजर आउटफिट पहने देखा गया और वह वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के लिए सड़कों पर जॉगिंग करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने 8 किलोमीटर का सफर तय किया है. वेडिंग वेन्यू पर दोस्तों के साथ वह ढोल-नगाड़े के साथ डांस करते दिखें. वहीं फैंस कपल के शादी की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो कि अब इस रोमांटिक कपल की शादी की पहली झलक सामने आ गई है.

इरा खान और नुपुर शिखारे अब आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी हैं. उनके वेडिंग सेरेमनी से पहला वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हे को आधिकारिक शादी के कागजात पर सिग्नेचर करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, उनके बगल में आमिर खान की लाडली बेटी इरा बैठी है. कपल के पीछे पिता-एक्टर आमिर खान अपनी पत्नी रीना दत्त, किरण राव और परिवार के अन्य करीबी सदस्यों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. शादी के लेटेस्ट वीडियो को स्पाइस नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

नूपुर ने अपने डी-डे के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस को छोड़ एथलीजर में सुपर कूल एंट्री की है. ये वहीं ड्रेस है, जो कुछ देर पहले उन्हें बांद्रा की सड़कों पर जॉगिंग करते देखा गया था. आमिर खान ने पसीने से लथपथ अपने दामाद का गले लगाकर स्वागत किया. स्टाइलिश व्हाइट कुर्ता और सिर पर पिंक पगड़ी पहने आमिर खान काफी हैंडसम लग रहे थें.

नुपूर ने अपनी शादी के लिए सेहरा और शेरवानी को छोड़ एथलीजर आउटफिट को चुना. वे बेज शॉर्ट्स के साथ ब्लैक वेस्ट पहने नजर आए. जबकि इरा पिंक-मैरून दुल्हन के लहंगे में सुंदर लग रही हैं. कपल की शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 3, 2024, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.