ETV Bharat / entertainment

Kangana Vs Karan : 'अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है, आगे-आगे देखो होता है क्या'...कंगना का करण के पोस्ट पर करारा जवाब - Karan kangana

Kangana Ranaut Vs Karan Johar : कंगना रनौत और करण जौहर अब सोशल मीडिया पर भिड़ गए हैं. करण जौहर ने बीते दिन एक पोस्ट के जरिए उन्हें भला-बुरा बोलने वालों के खिलाफ नाम एक संदेश लिखा था, जिसे कंगना ने अपने सिर लेते हुए करण जौहर को फिर करारा जवाब दिया है.

Kangana vs Karan
कंगना रनौत
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 9:23 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 9:32 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'बेबाक क्वीन' कंगना रनौत और मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अब सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं. पहले सिर्फ कंगना रनौत ही करण जौहर को खूब खरी-खरी सुनाती थी और वह कोई रिस्पॉन्स नहीं करते थे. पहली बार करण जौहर का सब्र का बांध टूटा और उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर कंगना रनौत से कह दिया 'लगा लो कितने भी इल्जाम हम झुकने वालों में से नहीं'. करण जौहर ने बीते दिन एक सोशल मीडिया पर पोस्ट में एक लंबी-चौड़ी शायरी लिख कंगना रनौत पर निशाना साधा. अब कंगना रनौत ने करण जौहर के इस पोस्ट पर अपना करारा जवाब दिया है और फिर कंगना ने यह भी बताया कि वह करण जौहर से इतनी नफरत क्यों करती हैं.

करण जौहर का कंगना के खिलाफ पोस्ट?

करण ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचा दिखाओगे, जितने आरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा कर्म हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं'.

Kangana Vs Karan
कंगना रनौत का पोस्ट

करण के पोस्ट पर कंगना का करारा जवाब

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करण जौहर का पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'एक वक्त था, जब चाचा चौधरी एलाइट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलिविजन पर मुझे अपमानित और परेशान करता था, क्योंकि मैं अंग्रेजी नहीं बोल पाती थी, आज इनकी हिंदी देख के ख्याल आया, अभी तो सिर्फ हिंदी सुधारी है, आगे-आगे देखो होता है क्या'.

अब सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. करण और कंगना की लड़ाई देखकर लगता है कि यह जंग लंबी चलने वाली हैं. अब सोशल मीडिया यूजर्स है को कंगना के इस जवाब पर करण काे रिस्पॉन्स का इंतजार है.

ये भी पढे़ं : Karan Johar : 'लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं...', विवादों के बीच करण जौहर ने अब उठाई कलम

मुंबई : बॉलीवुड की 'बेबाक क्वीन' कंगना रनौत और मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अब सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं. पहले सिर्फ कंगना रनौत ही करण जौहर को खूब खरी-खरी सुनाती थी और वह कोई रिस्पॉन्स नहीं करते थे. पहली बार करण जौहर का सब्र का बांध टूटा और उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर कंगना रनौत से कह दिया 'लगा लो कितने भी इल्जाम हम झुकने वालों में से नहीं'. करण जौहर ने बीते दिन एक सोशल मीडिया पर पोस्ट में एक लंबी-चौड़ी शायरी लिख कंगना रनौत पर निशाना साधा. अब कंगना रनौत ने करण जौहर के इस पोस्ट पर अपना करारा जवाब दिया है और फिर कंगना ने यह भी बताया कि वह करण जौहर से इतनी नफरत क्यों करती हैं.

करण जौहर का कंगना के खिलाफ पोस्ट?

करण ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचा दिखाओगे, जितने आरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा कर्म हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं'.

Kangana Vs Karan
कंगना रनौत का पोस्ट

करण के पोस्ट पर कंगना का करारा जवाब

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करण जौहर का पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'एक वक्त था, जब चाचा चौधरी एलाइट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलिविजन पर मुझे अपमानित और परेशान करता था, क्योंकि मैं अंग्रेजी नहीं बोल पाती थी, आज इनकी हिंदी देख के ख्याल आया, अभी तो सिर्फ हिंदी सुधारी है, आगे-आगे देखो होता है क्या'.

अब सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. करण और कंगना की लड़ाई देखकर लगता है कि यह जंग लंबी चलने वाली हैं. अब सोशल मीडिया यूजर्स है को कंगना के इस जवाब पर करण काे रिस्पॉन्स का इंतजार है.

ये भी पढे़ं : Karan Johar : 'लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं...', विवादों के बीच करण जौहर ने अब उठाई कलम

Last Updated : Apr 10, 2023, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.