मुंबई: ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. आदिपुरुष को रिलीज होने के दिन से दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. फिल्म को शुरुआत से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. जिसका कारण इसके खराब डायलॉग और वीएफएक्स रहे हैं जिनकी वजह से फिल्म को काफी विवादों का सामना करना पड़ा है. जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ा है.
इन सबके बीच आदिपुरुष ने थियेटर्स में दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं, और अब लगता है कि यह फिल्म ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगी. 500 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी. वहीं अगर इसके कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म घरोलू बॉक्स ऑफिस पर अभी भी 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने के लिए संघर्ष कर रही है. 30 जून को आदिपुरुष ने कुल 282.33 करोड़ रुपये की कमाई की.
'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित फिल्म है, प्रभास स्टारर फिल्म देशभर में 3डी में रिलीज हुई थी. फिल्म को देश भर के लोगों ने इसके 'टपोरी' संवादों, खराब वीएफएक्स को काफी विवादों का सामना करना पड़ा. फिल्म में प्रभास ने राघव की, कृति सेनन ने जानकी की और सैफ अली खान ने लंकेश का रोल प्ले किया है. इनके अलावा सनी सिंह ने लक्ष्मण और देवदत्त नागे ने हनुमान की भूमिका निभाई है.