हैदराबाद : वर्ल्डवाइड सिनेमा से बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई दो बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्में बार्बी और ओपेनहाइमर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 10 दिन पूरे कर लिए हैं. बार्बेनहाइमर यानी बार्बी और ओपेनहाइमर का दुनियाभर में शोर है और फिल्म की कमाई में इजाफा देखा जा रहा है. एक तरफ ओपेनहाइमर का भारत में खूब शोर है तो वहीं बार्बी को भारत में इतना रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. बार्बेनहाइमर ने अपने रिलीज के 11 वें दिन में एंट्री कर ली है. आइए जानते हैं. फिल्म बार्बेनहाइमर ने वर्ल्डवाइड और भारत में कितनी कमाई की है.
बार्बी की भारत में कमाई
बार्बी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर मात खाई है. बार्बी ने 10वें दिन भारत में केवल 3.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, लेकिन फिल्म ने भारत में ही अपने बीते कुछ कलेक्शन के मुकाबले अच्छा पैसा बटोरा है. बार्बी का भारत में कुल कलेक्शन 10 दिनों में 35.43 करोड़ रुपये हो गया है.
ओपेनहाइमर की भारत में कमाई
वहीं, ओपेनहाइमर का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर डे 1 से ही डंका बजा हुआ है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 14 करोड़ से खाता खोला था और अब 10वें दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ओपेनहाइमर का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 92 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन हो गया है. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. बता दें फिल्म ओपेनहाइमर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 मिलियन डॉलर (3 हजार करोड़ से ज्यादा) हो चुका है. वहीं, बार्बेहाइमर ने मिलकर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.