लखनऊ : लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए ‘चौकीदार चोर है' जैसे शब्द का इस्तेमाल करना काफी नीचे गिरने जैसा है. गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलेगा.
देश के गृहमंत्री और लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी राजनाथ सिंह मध्य विधान सभा क्षेत्र में चुनावी दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर बीजेपी सांसद प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहने से संविधान की पर हमला किया है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु द्विवेदी, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.
भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ सांसद प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है.इन्होंने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की बात दोहराते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जल थल और नभ तक भेजता काफी मजबूत हुआ है. अपने कार्यकाल को बताते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ में इस समय काफी परिवर्तन हुए हैं.
लखनऊ के बारे में उन्होंने कहा कि पहले की भांति लखनऊ में काफी परिवर्तन हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लखनऊ वासियों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. अपने संबोधन को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि गोमती नगर में रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है और यह रेलवे स्टेशन विश्व स्तरों में शुमार होगा.