बाराबंकी: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बाराबंकी में एक जनसभा को सम्बोधित करते समय वहां मौजूद लोगों से ताली बजाने को लेकर एक शर्त रख दी. वहीं राजनाथ सिंह के शर्त रखने के बाद सभी हैरान रह गए, लेकिन जब बात पूरी हुई तो जनसभा स्थल तालियों से गूंज उठा.
क्या है मामला
- बाराबंकी सीट से उपेंद्र रावत के समर्थन में राजनाथ सिंह ने जनसभा को आयोजित किया.
- यहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान मौजूद भीड़ से एक शर्त रख कर सबको हैरान कर दिया.
क्या बोले राजनाथ सिंह
मेरी दो बातें सुन लीजिए, अगर ये बातें उचित हों तो समर्थन दीजिएगा, वरना ताली बजाने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर मेरी बातें झूठ लगें तो पत्र लिखकर अवगत करा देना या प्रेस के लोगों से बता दीजिएगा. मेरी बातें झूठ होंगी तो मैं खेद व्यक्त कर दूंगा. पहली, साल 2014 के बाद तीन वर्षों में जिस तेजी से भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ी है, दुनिया के किसी भी देश की नहीं बढ़ी. दूसरी, साल 2014 से पहले हमारा देश शीर्ष 10 देशों में नवें स्थान पर था, लेकिन जब से मोदी सरकार आई है तब से अब हम 6वें स्थान पर हैं और आने वाले कुछ दिनों में हम 5वें स्थान पर होंगे.
- राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने अब तक जो राजनीति की है, जनता की आंख में धूल झोंककर नही, बल्कि आंख में आंख डालकर की है. वहीं उनके इन आंकड़ों को सुनने के बाद पूरा जनसभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.