आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के आजमगढ प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने शनिवार को धूमधड़ाके के साथ अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान निरहुआ डीएवी से रिक्शा चलाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे. निरहुआ ने दो सेटों में अपना पर्चा जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी न्यायलय कक्ष में दोपहर ढाई बजे दाखिल किया. उनके साथ पूर्व मंत्री एमएलसी यशवंत सिंह,विधायक अरुणकांत यादव, जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह व प्रस्तावक मंजू सरोज, मौजूद थे.
आजमगढ़ संसदीय सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गरीबों के खिलाफ हम उनके खिलाफ हैं. इस अवसर पर भोजपुरी कलाकार ने 'निरहुआ' रिक्शावाला' फिल्म का एक गाना भी गाया.
'जे ना गरीब संग करे इंसाफ हो, हे भैया रही हम उसके खिलाफ हो, चाहे जान जाए चाहे परान जाए नहीं बढ़ल कदम पिछवाड़ा 'निरहुआ' रिक्शावाला'
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भोजपुरी कलाकार 'निरहुआ' ने कहा कि जो भी गरीबों के हक व अधिकार को छीनने का प्रयास करेगा और जो गरीबों को खिलाफ होगा, मैं उनके खिलाफ हूं. वह चाहे हमारे घर के मेरे भाई, मेरे बाप ही क्यों न हों.