ETV Bharat / elections

काशी में बोलते हैं मोदी तो पाकिस्तान में इमरान को आता है पसीना: सीएम योगी - cm yogi

पीएम मोदी काशी में बोलते हैं तो पसीना पाकिस्तान में इमरान खान को आता है : सीएम योगी
author img

By

Published : May 8, 2019, 8:14 PM IST

Updated : May 10, 2019, 8:01 PM IST

2019-05-08 20:07:28

वाराणसी के बड़ौरा बाजार जनसभा में बोले योगी

etv bharat
पीएम मोदी काशी में बोलते हैं तो पसीना पाकिस्तान में बैठे इमरान खान को आता है.

वाराणसी: भाजपा के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां योगी ने कहा कि नया भारत किसी की दादागिरी नहीं सहेगा. यही वजह है जब पीएम मोदी काशी में बोलते हैं तो पसीना पाकिस्तान में बैठे इमरान खान को आता है.

वाराणसी के सांस्कृतिक संकुल अधिवक्ता सम्मिलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सीएम योगी लगभग 500 की संख्या में मौजूद रहे. अधिवक्ताओं ने योगी के आते ही 'हर हर महादेव' के उद्घोष से उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्थानीय विधायक मौजूद रहे.

19 अप्रैल को वाराणसी में मतदान है. भारतीय जनता पार्टी पीएम को ऐतिहासिक मतों से जिताने के लिए विभिन्न व्यवसाय के लोगों, वकील, शिक्षकों से मुलाकात कर रही है. 

बनारस के मंच पर बोले योगी

  • देश में मोदी सरकार आने के बाद वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है.
  • देश के इन्फ्राट्रक्चर में काफी काम हुआ है.
  • देश के अलग-अलग कार्यों में 5 वर्ष में 16 करोड़ से ऊपर का निवेश हुआ है.
  • करोड़ों गरीबों का आजादी के बाद बैंक में खाता खुला है.
  • 50 करोड़ गरीबों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाया गया.
  • आज नई काशी दुनिया के सामने है.
  • आज काशी में हर तरफ बने रोड नई काशी को प्रदर्शित कर रहे हैं.
  • सीएम ने अधिवक्ताओं के सम्मेलन में विगत 5 वर्षों में हुए कार्यों और योजनाओं के बारे में बताया.
  • सीएम ने कहा, आने वाले दिनों में कचहरी का विकास होगा.
  • जो अधिवक्ता टीन शेड में रह रहे हैं, उन्हें पक्का किया जाएगा और भविष्य में मल्टीस्टोरी भी बनाया जाएगा.


"सीएम योगी ने कम समय में हमारी बातों को सुना और कहा कि चुनाव में आप पीएम मोदी का साथ दें बढ़-चढ़कर मतदान करें. सरकार आने पर हम अधिवक्ताओं की सभी मांगों को पूरा करेंगे."

- अनूप श्रीवास्तव, अधिवक्ता

2019-05-08 20:07:28

वाराणसी के बड़ौरा बाजार जनसभा में बोले योगी

etv bharat
पीएम मोदी काशी में बोलते हैं तो पसीना पाकिस्तान में बैठे इमरान खान को आता है.

वाराणसी: भाजपा के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां योगी ने कहा कि नया भारत किसी की दादागिरी नहीं सहेगा. यही वजह है जब पीएम मोदी काशी में बोलते हैं तो पसीना पाकिस्तान में बैठे इमरान खान को आता है.

वाराणसी के सांस्कृतिक संकुल अधिवक्ता सम्मिलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सीएम योगी लगभग 500 की संख्या में मौजूद रहे. अधिवक्ताओं ने योगी के आते ही 'हर हर महादेव' के उद्घोष से उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्थानीय विधायक मौजूद रहे.

19 अप्रैल को वाराणसी में मतदान है. भारतीय जनता पार्टी पीएम को ऐतिहासिक मतों से जिताने के लिए विभिन्न व्यवसाय के लोगों, वकील, शिक्षकों से मुलाकात कर रही है. 

बनारस के मंच पर बोले योगी

  • देश में मोदी सरकार आने के बाद वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है.
  • देश के इन्फ्राट्रक्चर में काफी काम हुआ है.
  • देश के अलग-अलग कार्यों में 5 वर्ष में 16 करोड़ से ऊपर का निवेश हुआ है.
  • करोड़ों गरीबों का आजादी के बाद बैंक में खाता खुला है.
  • 50 करोड़ गरीबों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाया गया.
  • आज नई काशी दुनिया के सामने है.
  • आज काशी में हर तरफ बने रोड नई काशी को प्रदर्शित कर रहे हैं.
  • सीएम ने अधिवक्ताओं के सम्मेलन में विगत 5 वर्षों में हुए कार्यों और योजनाओं के बारे में बताया.
  • सीएम ने कहा, आने वाले दिनों में कचहरी का विकास होगा.
  • जो अधिवक्ता टीन शेड में रह रहे हैं, उन्हें पक्का किया जाएगा और भविष्य में मल्टीस्टोरी भी बनाया जाएगा.


"सीएम योगी ने कम समय में हमारी बातों को सुना और कहा कि चुनाव में आप पीएम मोदी का साथ दें बढ़-चढ़कर मतदान करें. सरकार आने पर हम अधिवक्ताओं की सभी मांगों को पूरा करेंगे."

- अनूप श्रीवास्तव, अधिवक्ता

Intro:Body:

[5/8, 7:02 PM] +91 98398 09074: वाराणसी: सीएम योगी पहुँचे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, शहर को हुए रवाना, अधिवक्ताओं से मुलाकात कर सेवापुरी के बड़ौरा में करेंगे जनसभा को संबोधित।

[5/8, 7:38 PM] +91 85439 30778: सीएम पहुँचे अधिवक्ता समिलन कार्यक्रम में

[5/8, 7:39 PM] +91 98398 09074: सम्मिलन


Conclusion:
Last Updated : May 10, 2019, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.