फर्रुखाबाद : जिले के विकास खंड नवाबगंज में आज आयोजित होने वाली सपा- बसपा गठबंधन रैली में पूर्व सीएम अखिलेश यादव शिरकत करेंगे. इस दौरान अखिलेश के साथ कन्नौज प्रत्याशी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद होंगी. रैली स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. फर्रुखाबाद से गठबंधन प्रत्याशी मनोज अग्रवाल चुनाव लड़ रहें हैं.
रैली की प्रमुख बातें
- शहर में सपा- बसपा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के समर्थन के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे.
- विकास खंड नवाबगंज के अचरा में सभा स्थल के निकट ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव का हेलीपेड बनाया गया है.
- दोपहर करीब 12:25 पर अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से रैली स्थल पर पहुंचेंगे.
- इस दौरान अखिलेश के साथ कन्नौज प्रत्याशी उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद होगी.
- शीर्ष नेताओं द्वारा सपा और बसपा कार्यकर्ताओं को उचित दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.
- रैली को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करीब एक घंटे तक संबोधित करेंगे.
- इस दौरान वह आलू किसानों के साथ लोकल मुद्दों पर भी मोदी सरकार को घेर सकते हैं.
- इसके बाद दोपहर 1:30 पर प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ उनके चुनाव-प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से कन्नौज को रवाना हो जाएंगे.
भाजपा प्रत्याशी से सीधी टक्कर
2014 लोकसभा चुनाव में फर्रुखाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने बाजी मारी थी. इस बार फिर भाजपा ने मुकेश राजपूत को उम्मीदवार बना जातिगत दांव खेला है. वहीं कांग्रेस से सलमान खुर्शीद और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से उदयपाल सिंह अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सपा- बसपा गठबंधन प्रत्याशी मनोज अग्रवाल पूर्व एमएलसी रह चुके हैं और उनकी शहर में अच्छी छवि भी है, लेकिन ग्रामीण इलाकों की ओर उनकी पहचान कम है. हालांकि उनकी पत्नी वत्सला अग्रवाल पालिका चेयरमैन है. इसलिए भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत से उनकी सीधी टक्कर मानी जा रही है.