आगरा: ताजनगरी के एत्मादपुर बूथ पर एक बार फिर से वोट डाले जाएंगे. यहां पीठासीन अधिकारी की गलती से वोट गलत हो गए. वहीं मामले को संज्ञान में लेकर चुनाव आयोग ने यहां दोबारा वोटिंग के आदेश दिए हैं. सीडीओ रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.
उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को एत्मादपुर के जटूआ गांव के प्राथमिक विद्यालय, बूथ नंबर 455 पर दोबारा वोटिंग की जाएगी. यहां 141 मत पड़ जाने के बाद पीठासीन अधिकारी ने ईवीएम का क्लियर बटन दबा दिया था. जांच में कुल वोट से ज्यादा पर्चियां निकलने पर चुनाव आयोग ने यह फैसला जारी किया है.
सीडीओ रविन्द्र कुमार ने बैठक कर प्रत्याशियों को सूचना जारी की. यहां बूथ नंबर 455 प्राथमिक विद्यालय जटूआ पर 25 अप्रैल को दोबारा मतदान होना है. उन्होंने बताया कि इसमें पीठासीन अधिकारी की गलती रही है. उन्होंने बताया कि 141 वोट डाले जाने के बाद मशीन में कोई दिक्कत होने पर क्लियर का बटन दबा दिया गया था और इस कारण वहां मत खराब हो गए. उन्होंने संबंधित जिम्मेदारों पर चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई की जाने की बात कही है. यहां कुल 239 वोट हैं, जो दोबारा डाले जाएंगे.