ETV Bharat / elections

आगरा : पीठासीन अधिकारी की गलती से इस बूथ पर दोबारा डाले जाएंगे वोट - इस बूथ पर दोबारा डाले जाएंगे वोट

एत्मादपुर के जटूआ गांव के प्राथमिक विद्यालय, बूथ नंबर 455 पर दोबारा वोटिंग की जाएगी. 25 अप्रैल को यहां फिर से वोटिंग की जाएगी. मशीन में कोई दिक्कत होने पर क्लियर का बटन दबा दिया गया था और इस कारण वहां मत खराब हो गए. यहां कुल 239 वोट हैं, जो दोबारा डाले जाएंगे.

इस बूथ पर दोबारा डाला जाएगा वोट
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 8:06 PM IST

आगरा: ताजनगरी के एत्मादपुर बूथ पर एक बार फिर से वोट डाले जाएंगे. यहां पीठासीन अधिकारी की गलती से वोट गलत हो गए. वहीं मामले को संज्ञान में लेकर चुनाव आयोग ने यहां दोबारा वोटिंग के आदेश दिए हैं. सीडीओ रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

इस बूथ पर दोबारा डाले जाएंगे वोट.

उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को एत्मादपुर के जटूआ गांव के प्राथमिक विद्यालय, बूथ नंबर 455 पर दोबारा वोटिंग की जाएगी. यहां 141 मत पड़ जाने के बाद पीठासीन अधिकारी ने ईवीएम का क्लियर बटन दबा दिया था. जांच में कुल वोट से ज्यादा पर्चियां निकलने पर चुनाव आयोग ने यह फैसला जारी किया है.

सीडीओ रविन्द्र कुमार ने बैठक कर प्रत्याशियों को सूचना जारी की. यहां बूथ नंबर 455 प्राथमिक विद्यालय जटूआ पर 25 अप्रैल को दोबारा मतदान होना है. उन्होंने बताया कि इसमें पीठासीन अधिकारी की गलती रही है. उन्होंने बताया कि 141 वोट डाले जाने के बाद मशीन में कोई दिक्कत होने पर क्लियर का बटन दबा दिया गया था और इस कारण वहां मत खराब हो गए. उन्होंने संबंधित जिम्मेदारों पर चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई की जाने की बात कही है. यहां कुल 239 वोट हैं, जो दोबारा डाले जाएंगे.

आगरा: ताजनगरी के एत्मादपुर बूथ पर एक बार फिर से वोट डाले जाएंगे. यहां पीठासीन अधिकारी की गलती से वोट गलत हो गए. वहीं मामले को संज्ञान में लेकर चुनाव आयोग ने यहां दोबारा वोटिंग के आदेश दिए हैं. सीडीओ रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

इस बूथ पर दोबारा डाले जाएंगे वोट.

उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को एत्मादपुर के जटूआ गांव के प्राथमिक विद्यालय, बूथ नंबर 455 पर दोबारा वोटिंग की जाएगी. यहां 141 मत पड़ जाने के बाद पीठासीन अधिकारी ने ईवीएम का क्लियर बटन दबा दिया था. जांच में कुल वोट से ज्यादा पर्चियां निकलने पर चुनाव आयोग ने यह फैसला जारी किया है.

सीडीओ रविन्द्र कुमार ने बैठक कर प्रत्याशियों को सूचना जारी की. यहां बूथ नंबर 455 प्राथमिक विद्यालय जटूआ पर 25 अप्रैल को दोबारा मतदान होना है. उन्होंने बताया कि इसमें पीठासीन अधिकारी की गलती रही है. उन्होंने बताया कि 141 वोट डाले जाने के बाद मशीन में कोई दिक्कत होने पर क्लियर का बटन दबा दिया गया था और इस कारण वहां मत खराब हो गए. उन्होंने संबंधित जिम्मेदारों पर चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई की जाने की बात कही है. यहां कुल 239 वोट हैं, जो दोबारा डाले जाएंगे.

Intro:ताजनगरी आगरा की सुरक्षित सीट पर एक बार फिर वोट डाले जाएंगे।यहां पीठासीन अधिकारि की गलती से एक बूथ पर वोट गलत हो गए और मामले को संज्ञान लेकर चुनाव आयोग ने यहां दोबारा वोटिंग के आदेश दिए हैं।आगरा लोकसभा के रिटर्निंग आफिसर सीडीओ रविन्द्र कुमार मांडड ने आज इसकी घोषणा की।उनके अनुसार 25 अप्रैल को एत्मादपुर के बरहपुर के निकट जटूआ गांव के प्राथमिक विद्यालय बूथ नम्बर 455 पर दोबारा पोलिंग की जाएगी।यहां 141 मत पड़ जाने के बाद पीठासीन अधिकारी ने ईवीएम मशीन का क्लियर बटन दबा दिया था और बाद में जांच में यहां डाले गए कुल वोट से ज्यादा पर्चियां निकलने पर चुनाव आयोग ने यह फैसला जारी किया है।


Body:बता दे कि आज रिटर्निंग ऑफिसर आगरा लोकसभा सीडीओ रविन्द्र मांडड ने बैठक कर प्रत्याशियो को सूचना जारी की।यहां बूथ नम्बर 455 प्राथमिक विद्यालय जाटूआ में 25 अप्रैल को दोबारा मतदान होना है।उनके अनुसार यहां पीठासीन अधिकारी की गलती रही है।उन्होंने 141 वोट डाले जाने के बाद मशीन में कोई दिक्क्क्त होने पर क्लियर का बटन दबा दिया गया था और इस कारण वहां मत खराब हो गए।उन्होंने संबंधित जिम्मेदारों पर चुनाव आयोग द्वारा कार्यवाही किये जाने की बात कही है।उनके अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गयी है और लोगो को पर्चियां पहुंचाई जा रही नहीं।यहां कुल439 वोट हैं जो दोबारा डाले जाएंगे।


Conclusion:बाईट सीडीओ रविन्द्र कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.