फर्रुखाबाद: जिले में आचार संहिता के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां बीएसपी प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के वोट करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. इसमें ईवीएम और वीवी पैट का वीडियो बनाया गया है. जिला समाजवादी नाम के ग्रुप में जिला प्रवक्ता इलियास मंसूरी ने इस वीडियो को वायरल किया है.
फिलहाल इस मामले में जिला प्रशासन का सोशल मीडिया सेल फेल होता नजर आ रहा है. इसके पहले भी वोटिंग करते हुए कई फोटो वायरल हो चुकी हैं. वहीं जिला प्रशासन पूरे मामले पर मौन है.