ETV Bharat / elections

जब प्रियंका गांधी के रोड शो में फंस गया मेनका गांधी का काफिला, हुआ कुछ ऐसा

सुलतानपुर में मेनका गांधी का काफिला प्रियंका गांधी का रोड शो में फंस गया. इससे मेनका गांधी गुस्सा हो गई. काफी देर तक काफिले में फसने के बाद मेनका गांधी बगल चल रहे कार्यकर्ता पर खींच गई. मेनका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फटकार लगा दी.

मेनका गांधी
author img

By

Published : May 10, 2019, 7:33 AM IST

सुलतानपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा के बाद प्रियंका गांधी का रोड शो सुलतानपुर शहर में शुरू हुआ. अमित शाह यहां भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे. उनकी जनसभा के बाद प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हुआ. इस बीच मेनका गांधी का काफिला उसी रोड से गुजर रहा था, जोकि रोड शो के जाम में फंस गया. यहां उनका गुस्सा देखने लायक था.

मेनका गांधी का काफिला फंसा प्रियंका गांधी के रोड शो में.

रोड शो में चौकीदार चोर है और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. मेनका गांधी रोड शो में फंसने की वजह से भड़क गईं.

  • दरअसल, गुरुवार की शाम अमित शाह शहर के तिकोनिया पार्क में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
  • इसी बीच मेनका गांधी का काफिला जनसभा के खत्म होने के बाद शहर की तरफ निकला.
  • सब्जी मंडी पर प्रियंका गांधी का रोड शो चल रहा था.
  • इसी बीच मेनका गांधी का काफिला बीच में फंस गया.
  • पुलिस हूटर बजाती रही कार्यकर्ता और समर्थक मेनका गांधी का काफिला निकालने का प्रयास करते रहे.
  • रोड में पर इतनी ज्यादा भीड़ थी कि उन्हें निकलने का मौका नहीं मिला.

काफी देर तक काफिले में फसने के बाद मेनका गांधी बगल चल रहे कार्यकर्ता पर खीझ गईं. मेनका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फटकार लगा दी. इसके बाद पदाधिकारी सक्रिय हुए और उनका वाहन वहां से निकला गया.

सुलतानपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा के बाद प्रियंका गांधी का रोड शो सुलतानपुर शहर में शुरू हुआ. अमित शाह यहां भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे. उनकी जनसभा के बाद प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हुआ. इस बीच मेनका गांधी का काफिला उसी रोड से गुजर रहा था, जोकि रोड शो के जाम में फंस गया. यहां उनका गुस्सा देखने लायक था.

मेनका गांधी का काफिला फंसा प्रियंका गांधी के रोड शो में.

रोड शो में चौकीदार चोर है और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. मेनका गांधी रोड शो में फंसने की वजह से भड़क गईं.

  • दरअसल, गुरुवार की शाम अमित शाह शहर के तिकोनिया पार्क में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
  • इसी बीच मेनका गांधी का काफिला जनसभा के खत्म होने के बाद शहर की तरफ निकला.
  • सब्जी मंडी पर प्रियंका गांधी का रोड शो चल रहा था.
  • इसी बीच मेनका गांधी का काफिला बीच में फंस गया.
  • पुलिस हूटर बजाती रही कार्यकर्ता और समर्थक मेनका गांधी का काफिला निकालने का प्रयास करते रहे.
  • रोड में पर इतनी ज्यादा भीड़ थी कि उन्हें निकलने का मौका नहीं मिला.

काफी देर तक काफिले में फसने के बाद मेनका गांधी बगल चल रहे कार्यकर्ता पर खीझ गईं. मेनका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फटकार लगा दी. इसके बाद पदाधिकारी सक्रिय हुए और उनका वाहन वहां से निकला गया.

Intro:exclusive story
______________

शीर्षक : जब प्रियंका के रोड शो में फंसी मेनका गांधी, कार्यकर्ता पर निकाली खीज।


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा के बाद प्रियंका गांधी का रोड शो सुल्तानपुर शहर में शुरू हो गया। इसी बीच मेनका गांधी भाजपा के कार्यक्रम स्थल से निकली और प्रियंका गांधी के रोड शो में फंस गई । चौकीदार चोर है और कांग्रेसी के जयकारे मेनका गांधी से सुने नहीं गए। वह वाहन के बगल चल रहे कार्यकर्ता पर भड़क गई । मेनका गांधी की नाराज़गी देख आनन-फानन में वाहनों को हटवा कर उनका काफिला बहाल कराया गया।


Body:सुलतानपुर : गुरुवार की शाम अमित शाह शहर के तिकोनिया पार्क में जनसभा को संबोधित कर रहे थे । इसी बीच मेनका गांधी का काफिला जनसभा के खत्म होने के बाद शहर की तरफ निकला। सब्जी मंडी में मेनका गांधी का रोड शो चल रहा था । इसी बीच उनका काफिला बीच में फंस गया। पुलिस हूटर बजाती रही कार्यकर्ता और समर्थक मेनका गांधी का काफिला निकालने का प्रयास करते रहे। लेकिन रोड शो पर इतनी ज्यादा भीड़ थी कि उन्हें निकलने का मौका नहीं मिला । काफी देर तक काफिले में फसने के बाद मेनका गांधी बगल चल रहे कार्यकर्ता पर खींच गई। धीमी आवाज और तल्ख अंदाज में उन्होंने कार्यकर्ता पर रौब गालिब किया। इसके बाद पदाधिकारी सक्रिय और उनका वाहन वहां से निकला गया।


Conclusion:वॉइस ओवर : भाजपाई और कांग्रेसियों की नोकझोंक भी प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान देखने को आई । क्योंकि कार्यक्रम दोनों का एक ही दिन पड़ गया और समय भी आसपास । ऐसे में भाजपाइयों को जनसभा के बाद रोड शो से बाहर निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।

नोट ---
सर काफी देर से प्रयास कर रहे हैं। एसटीपी नहीं चल रही है। इसलिए मेल से विजुअल दिए हैं । कृपया देख लें।


आशुतोष मिश्रा , 94 15049 256, सुल्तानपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.