ETV Bharat / elections

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेस को बताया रिमोट कंट्रोल सरकार - पीएम मोदी रैली

विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पीएम मोदी सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को रिमोट कंट्रोल सरकार बताया. उन्होंने सपा-बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी को जिसने बर्बाद किया, वह अब खुद को बर्बादी से बचाने के लिए गले मिल रहे हैं.

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.
author img

By

Published : May 11, 2019, 10:54 PM IST

सोनभद्र: विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पीएम मोदी सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को रिमोट कंट्रोल सरकार बताया. वहीं सपा और बसपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि जो एक-दूसरे को जेल भेजते थे, आज एक-दूसरे को महल में भेजने के सपने देख रहे हैं. इस दौरान पीएम ने कहा कि मोदी की वह जात है, जो इस देश के गरीबों की जात है.

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.


जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी ने कहीं ये बातें-

  • रिमोट कंट्रोल की (कांग्रेस) 10 साल की सरकार ने दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया.
  • इसका कांग्रेस को जरा भी मलाल नहीं है. उनके सोचने का तरीका है हुआ तो हुआ.
  • देश घोटालों के शेखर पर पहुंच गया. देश दुनिया में बदनाम हुआ और वह कहते रहे हुआ तो हुआ.
  • उन्होंने देश के साथ विश्वासघात किया है.
  • राष्ट्रहित के बजाय सिर्फ अपना हित सर्वोपरि रखा है.
  • पीएम मोदी ने सपा और बसपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी को जिसने बर्बाद किया, वह अब खुद को बर्बादी से बचाने के लिए गले मिल रहे हैं.
  • जो एक-दूसरे को जेल भेजना चाहते थे, वह एक-दूसरे को महल में भेजने के सपने देख रहे हैं.

सोनभद्र: विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पीएम मोदी सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को रिमोट कंट्रोल सरकार बताया. वहीं सपा और बसपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि जो एक-दूसरे को जेल भेजते थे, आज एक-दूसरे को महल में भेजने के सपने देख रहे हैं. इस दौरान पीएम ने कहा कि मोदी की वह जात है, जो इस देश के गरीबों की जात है.

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.


जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी ने कहीं ये बातें-

  • रिमोट कंट्रोल की (कांग्रेस) 10 साल की सरकार ने दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया.
  • इसका कांग्रेस को जरा भी मलाल नहीं है. उनके सोचने का तरीका है हुआ तो हुआ.
  • देश घोटालों के शेखर पर पहुंच गया. देश दुनिया में बदनाम हुआ और वह कहते रहे हुआ तो हुआ.
  • उन्होंने देश के साथ विश्वासघात किया है.
  • राष्ट्रहित के बजाय सिर्फ अपना हित सर्वोपरि रखा है.
  • पीएम मोदी ने सपा और बसपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी को जिसने बर्बाद किया, वह अब खुद को बर्बादी से बचाने के लिए गले मिल रहे हैं.
  • जो एक-दूसरे को जेल भेजना चाहते थे, वह एक-दूसरे को महल में भेजने के सपने देख रहे हैं.
Intro:anchor... सोनभद्र में विजय संकल्प रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेश को बताया रिमोट कंट्रोल बाबू टाले की सरकार जिसने देश दुनिया में भारत का नाम बदनाम किया वहीं समाजवादी पार्टी और बसपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि जो एक दूसरे को जेल भेजते थे आज एक दूसरे को महल में भेजने के सपने देख रहे हैं इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अब मेरी जाति के लोग निकाल रहे हैं जो गरीबों की जाती है वही मेरी भी जाति है


Body:vo... अपने संबोधन के दौरान मोदी ने कहा कि कांग्रेस की 10 साल की रिमोट कंट्रोल की सरकार ने 2 पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया तबाह कर दीजिए पर इसका कांग्रेश को जरा भी मलाल नहीं है कोई दुख ही नहीं है उनके सोचने का तरीका है हुआ तो हुआ देश घोटालों शेखर गया देश दुनिया में बदनाम हुआ और वह कहते रहे हुआ तो हुआ सत्ता के गलियारों को दलालों ने कब्जा कर लिया रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले बड़े फैसले नहीं ले पाए बेशर्मी और अहंकार से कहते रहे हुआ तो हुआ सिखों का कत्लेआम किया और बोल दिया हुआ तो हुआ उन्होंने देश के साथ विश्वासघात किया है राष्ट्रहित के बजाय सिर्फ अपना हित सर्वोपरि होता है तो या अहंकार यही घमंड बोलता है और जब जाता है तो हुआ है तो हुआ कहने वाले को जनता हवा में उड़ा देती है जनता जनार्दन ईश्वर का अंश है


vo... इस दौरान पीएम मोदी ने सपा और बसपा पर भी जमकर भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि यूपी को जिस ने बर्बाद किया या सपा और बसपा के नेता पहले यूपी को बर्बाद किया अब खुद को बर्बादी से बचाने के लिए गले मिल रहे हैं जो एक दूसरे को जेल भेजना चाहते थे एक दूसरे को महल में भेजने के सपने देख रहे हैं सपा बसपा वाले इनके नेता यह नहीं बताते राष्ट्र के लिए 123 करोड़ देशवासियों के लिए उनकी नीति क्या है उस में सबसे ऊपर होती है मोदी को गाली देना रोज नई गाली देना देश को मजबूत बनाने का उनका तरीका क्या होगा आतंकवाद से कैसे मिटेंगे नामदार हो बहन जी हो या बबुआ जी कुछ भी नहीं बताते

vo..आगे शुरू किया है मोदी जी की क्या जात है इस देश कि गरीबों की जो जाती है वह मेरी जाति है जो अपने आप को गरीब मानता है मैं उसकी जात का हूं और इसलिए जो सामान्य समाज है जिनके गरीब बच्चों को कोई पूछने वाला नहीं था लेकिन मेरी जाति गरीब की है इसलिए उन गरीबों के लिए 10% आरक्षण मैंने कर दिया जिस गरीब के पास घर नहीं था जिस गरीब के पास गैस चूल्हा नहीं था उसे गैस का चूल्हा दिया जिस किसान के पास बारिश के बाद बीज बोने के लिए पैसे नहीं होते थे उनके खाते में पैसे जमा कर दिया क्योंकि मेरी जान गरीब किसान की जाति है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.