लखनऊ : मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान के बयान पर निंदा करते हुए कहा कि औरतों के बुर्के में वोट डालने पर एतराज जताना बेबुनियादी है. पिछले 70 सालों से जो मुस्लिम औरतें पर्दा करती हैं वह पर्दे में ही वोट डालती हैं.
उनका कहना था कि ना कि सिर्फ मुसलमान बल्कि हिंदू औरतें राजस्थान और कई ग्रामीण इलाकों में भी सर और चेहरा ढक कर वोट करती हैं. लिहाजा किसी औरत के पर्दे पर एतराज करना गलत है. धर्मगुरु फरंगी महली ने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव के वक्त इस तरीके के बयान देना फैशन बन चुके हैं. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने संजीव बालियान के आरोपों का खंडन करने के फैसले पर धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने स्वागत किया है.
बता दें कि संजीव बालियान के आरोपों को निर्वाचन आयोग खारिज कर चुका है और बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान को सिरे से निराधार बताया है. हालांकि इससे पहले भी चुनाव में मुस्लिम औरतों के पर्दे में वोट डालने को लेकर कई बयानबाजीयां होती रही हैं