ETV Bharat / elections

मायावती के बदले सुर, कहा- 'यह बाहुबली अपनी ताकत से करते हैं लोगों का भला'

सुलतानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बाहुबली प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को गरीबों का मसीहा बताया. उन्होंने कहा कि वह अपनी शक्ति का प्रदर्शन गरीब और मजलूमों की मदद के लिए करते हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती
author img

By

Published : May 4, 2019, 12:01 AM IST

सुलतानपुर : बसपा अध्यक्ष मायावती के बयान गठबंधन प्रत्याशी को देखकर बदले-बदले नजर आए. सुलतानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बाहुबली प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को गरीबों का मसीहा बताया. उन्होंने कहा कि बाहुबली सोनू सिंह के बारे में विरोधी गलत प्रचार करते हैं, बदनाम करते हैं.

चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं मायावती.

जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहीं ये बातें

  • मायावती ने कहा कि जो लोग गरीब मजदूरों का शोषण करते हैं, उनको चंद्र भद्र सिंह ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
  • बाहुबली चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह को बताया गरीबों का मसीहा.
  • दोनों भाइयों का नाम लिए बिना समर्थन करते हुए कहा कि अपनी शक्ति का प्रदर्शन गरीब और मजलूमों की मदद के लिए करते हैं.
  • जो लोग गरीबों को सताते हैं, उनको यह मुंहतोड़ जवाब देते हैं.

सुलतानपुर : बसपा अध्यक्ष मायावती के बयान गठबंधन प्रत्याशी को देखकर बदले-बदले नजर आए. सुलतानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बाहुबली प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को गरीबों का मसीहा बताया. उन्होंने कहा कि बाहुबली सोनू सिंह के बारे में विरोधी गलत प्रचार करते हैं, बदनाम करते हैं.

चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं मायावती.

जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहीं ये बातें

  • मायावती ने कहा कि जो लोग गरीब मजदूरों का शोषण करते हैं, उनको चंद्र भद्र सिंह ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
  • बाहुबली चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह को बताया गरीबों का मसीहा.
  • दोनों भाइयों का नाम लिए बिना समर्थन करते हुए कहा कि अपनी शक्ति का प्रदर्शन गरीब और मजलूमों की मदद के लिए करते हैं.
  • जो लोग गरीबों को सताते हैं, उनको यह मुंहतोड़ जवाब देते हैं.
Intro:एक्सक्लुसिव
------------

शीर्षक : मायावती के बदले सुर, 'यह बाहुबली अपनी ताकत से करते हैं लोगों का भला'।


सुलतानपुर : चढ़ गुंडन की छाती पर मुहर लगाओ हाथी पर का नारा देने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान गठबंधन प्रत्याशी को देख कर बदले बदले नजर आए। सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बाहुबली प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को गरीबों का मसीहा बताया। कहा की बाहुबली सोनू सिंह बारे में विरोधी गलत प्रचार करते हैं । बदनाम करते हैं। दोनों भाइयों को नाम लिए बिना समर्थन करते हुए कहा कि ये लोग अपनी ताकत और शक्ति का उपयोग गरीब और मजलूम को सताने के लिए कभी नहीं करते हैं।


Body:सुलतानपुर : एक आदमी बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जो लोग गरीब मजदूरों को का शोषण करते हैं उनको जरूर इन्होंने मुंह तोड़ जवाब दिया है ।


Conclusion:बसपा सुप्रीमो मायावती का दोहरा बयान


--बाहुबली चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह को बताया गरीबों का मसीहा


--मायावती बोली अपनी शक्ति का प्रदर्शन गरीब और मजलूम ओं की मदद के लिए करते हैं

---जो लोग गरीबों को सताते हैं उनको यह मुंह तोड़ जवाब देते हैं।

आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर,, 94 15049 256


डेस्क प्रभारी के ध्यानार्थ

सर यह खबर का वीडियो मेल से भेजा गया है। सुल्तानपुर आशुतोष मिश्रा के नाम से। मायावती का दोहरा बयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.