सुलतानपुर : बसपा अध्यक्ष मायावती के बयान गठबंधन प्रत्याशी को देखकर बदले-बदले नजर आए. सुलतानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बाहुबली प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को गरीबों का मसीहा बताया. उन्होंने कहा कि बाहुबली सोनू सिंह के बारे में विरोधी गलत प्रचार करते हैं, बदनाम करते हैं.
जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहीं ये बातें
- मायावती ने कहा कि जो लोग गरीब मजदूरों का शोषण करते हैं, उनको चंद्र भद्र सिंह ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
- बाहुबली चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह को बताया गरीबों का मसीहा.
- दोनों भाइयों का नाम लिए बिना समर्थन करते हुए कहा कि अपनी शक्ति का प्रदर्शन गरीब और मजलूमों की मदद के लिए करते हैं.
- जो लोग गरीबों को सताते हैं, उनको यह मुंहतोड़ जवाब देते हैं.