गाजीपुर: भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा ने मतदान से पहले मीडिया से बात की. गाजीपुर से गांव मोहनपुरा के लिए रवाना होने से पहले मनोज सिन्हा ने कहा कि 2014 से ज्यादा बहुमत 2019 में बीजेपी को मिलेगा. इस बार पहले की तुलना में जनता का समर्थन ज्यादा मिलेगा.
- पीएम मोदी के केदारनाथ जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अंतिम समय तक उन्होंने चुनाव प्रचार किया है. बाकी किसी की व्यक्तिगत आस्था और श्रद्धा में किसी को कोई टिप्पणी करने का हक नहीं है.
- मनोज सिन्हा ने चंद्रबाबू नायडू के विपक्ष के नेताओं से मिलने के सवाल पर कहा कि विपक्ष हताश है. इसलिए ईवीएम खराबी का बहाना बनाकर हार का कारण गिनाएगा.