सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी भगवती प्रसाद चौधरी ने नामांकन किया. नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में दावत दी. वहीं दावत की सूचना पर सदर एसडीओ मौके पर पहुंचे. एसडीओ के अनुसार, चुनाव के दौरान इस तरह की दावत आचार संहिता का उल्लंघन है.
कांग्रेस प्रत्याशी भगवती चरण ने नामांकन के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें कार्यकर्ताओं के लिए दावत की व्यवस्था कर आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया गया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह केवल कार्यकर्ताओं के लिए खाने की व्यवस्था थी.
वहीं मौके पर जायजा लेने पहुंचे सदर एसडीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने नामांकन सभा के दौरान जो खाने का आयोजन किया, यह स्पष्ट रूप से आचार संहिता का उल्लंघन है. इस पर कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.