कानपुर: जिले में चुनाव आयोग की सी विजील एप के जरिए आम जनता अब तक आचार संहिता उल्लंघन की 30 शिकायतें दर्ज करा चुकी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई थीं. इसमें स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को आरोपी बनाया है.
स्टार प्रचारकों के खिलाफ अब तक दर्जनों मामले दर्ज-
- 'विजील एप' के जरिये आचार संहिता का अब तक 30 से ज्यादा मामला दर्ज.
- चुनाव आयोग ने आम जनता को दिया है विजील एप.
- शिकायतकर्ता सबूत के तौर पर वीडियो और फोटो पोस्ट कर करते हैं शिकायत.
- प्रचारकों पर जनता और मजिस्ट्रेट की नजर.
- कानपुर में प्रियंका गांधी के रोड शो में हुए आचार संहिता की भी शिकायत दर्ज.
- कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जायसवाल और उनके बेटे सिद्धार्थ के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज.
- 25 हजार लोगों ने 'विजील एप' को कर चुके हैं डाउनलोड.
आचार संहिता के उल्लंघन की छुट्टी नहीं दी जा रही है. सी विजील एप को इलेक्शन कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है. जैसी शिकायतें प्राप्त होती हैं जीपीएस के जरिए फ्लाइंग स्कॉट 10 मिनट में मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करता है. शिकायतकर्ता को एक पहचान संख्या दी जाती है. जिससे वह अपनी शिकायत का स्टेटस पता कर सकता है. कानपुर की जनता कितनी अधिक जागरूक है. इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब तक 25 हजार लोग इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं.
विजय विश्वास पंत, जिला निर्वाचन अधिकारी