आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजमगढ़ जनपद के प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद प्रथम आगमन पर भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ के स्वागत को आजमगढ़ की जनता बेताब है. निरहुआ के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़कों पर जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
भाजपा कार्यकर्ता संजय सिंह का कहना है कि अखिलेश का आजमगढ़ से कोई मतलब ही नहीं है. इस बार उनको यहां से चुनाव हराकर भेजा जाएगा और यहां से निरहुआ को प्रचंड बहुमत में चुनाव जीता कर भेजा जायेगा. अरविंद सिंह मुन्ना का कहना है कि आजमगढ़ जनपद में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट दिया जाएगा और हम लोग ऐसे नेता को चुनेंगे जो हमारे बीच का हो.
बताते चलें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट से मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते थे लेकिन चुनाव जीतने के बाद आजमगढ़ जनपद अपना प्रमाण पत्र तक लेने नहीं आए जिसे कारण आजमगढ़ के लोगों में मुलायम के प्रति बहुत गुस्सा हैं.