ETV Bharat / elections

जया प्रदा पर भड़के आजम खान, कहा- सिर्फ 17 दिन में ही समझ गया था कि एक बार फिर से धोखा हो गया

जयाप्रदा और आजम खान के बीच जुबानी जंग अक्सर देखने को मिलती रही है. पूर्व में पार्टी से निकाले जाने का आरोप आजम ने जयाप्रदा पर ही मढ़ा था. आजम ने तब विवादित बयान देते हुए कहा था कि एक नाचने वाली के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया एक और बयान में उन्होंने कहा था कि हम तो नाचनेवाली को भी सांसद बना देते हैं. जयाप्रदा ने भी इससे पहले आजम पर कई तीखे वार किए हैं. रामपुर से लोकसभा सांसद रहीं जयाप्रदा ने आरोप लगाया था कि आजम के खौफ के कारण ही उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र से दूर रहना पड़ता है.

आजम खान सपा नेता
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 12:05 PM IST

रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान एक बार फिर से अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी पार्टी की पूर्व नेता रहीं जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.आजम खान ने कहा कि रामपुर के लोगों को जया प्रदा की असलियत को समझने में आपको 17 वर्ष लग गए लेकिन मुझे सिर्फ 17 दिन लगे थे. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ 17 दिन में ही समझ गया था कि एक बार फिर से धोखा हो गया.

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा 'पद्मावत बनी है, सुना है, खिलजी का किरदार काफी बुरा है. खिलजी के आने से पहले ही पद्मावती इस दुनिया से चली गई थी, लेकिन एक महिला, नाचने वाली ने मेरे बारे में टिप्पणी की है. बताइए, अगर मैं नाचने गाने वाली के मुंह नहीं लगता, अगर मैं उनके मुंह लगूंगा तो सियासत कैसे करुंगा.

जया प्रदा पर भड़के आजम खान

रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और सपा-बसपा गठबन्धन प्रत्याशी आज़म खान की जुबानी जंग जारी है. ऐसे जहां एक तरफ जयाप्रदा अपने राजनीतिक विरोधी आज़म खान पर नाम लेकर वार कर रही हैं, वहीं आज़म खान भी इस ज़ुबानी जंग से नहीं चूक रहे हैं.

आजम खान का यह बयान जया प्रदा की टिप्पणी के बाद आया है. पूर्व एक्ट्रेस जया प्रदा ने कहा था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने उन्हें आजम खान की याद दिला दी. उन्होंने कहा था- जब मैं पद्मावत देख रही थी, खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान जी की याद दिला दी. कैसे उन्होंने चुनाव के दौरान मुझे परेशान किया था. बता दें कि आजम खान वही नेता हैं जो उस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं जया प्रदा को रामपुर लेकर आए थे.

etv bharat
आजम खान सपा नेता

जयाप्रदा वर्ष 2004 और 2009 में रामपुर से लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में आजम खान उनका विरोध कर रहे थे. उस समय जयाप्रदा ने आजम पर तमाम आरोप लगाए थे. यहां तक कहा था आजम ने उनके अश्लील चित्र बंटवाए हैं. जयाप्रदा की यह पीड़ा पद्मावत फिल्म देखने के दौरान उभर आई. उन्होंने ट्विटर पर इसे साझा किया. उन्होंने लिखा है, जब मैं पद्मावत फिल्म देख रही थी तो खिलजी के करेक्टर ने मुझे आजम खान की याद ताजा करा दी. जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो उन्होंने उसी तरह मुझे परेशान किया.

बता दें कि 2009 में जब जयाप्रदा दूसरी बार रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं थी तब आजम खां सपा से बाहर हो गए थे. हालांकि जयाप्रदा यह चुनाव जीत गईं थी लेकिन उन्होंने आजम खां से जान को खतरा बताया था. आजम और जयाप्रदा के बीच विवाद की वजह अमर सिंह थे. आजम और अमर में 36 का आंकड़ा रहा है.

रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान एक बार फिर से अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी पार्टी की पूर्व नेता रहीं जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.आजम खान ने कहा कि रामपुर के लोगों को जया प्रदा की असलियत को समझने में आपको 17 वर्ष लग गए लेकिन मुझे सिर्फ 17 दिन लगे थे. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ 17 दिन में ही समझ गया था कि एक बार फिर से धोखा हो गया.

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा 'पद्मावत बनी है, सुना है, खिलजी का किरदार काफी बुरा है. खिलजी के आने से पहले ही पद्मावती इस दुनिया से चली गई थी, लेकिन एक महिला, नाचने वाली ने मेरे बारे में टिप्पणी की है. बताइए, अगर मैं नाचने गाने वाली के मुंह नहीं लगता, अगर मैं उनके मुंह लगूंगा तो सियासत कैसे करुंगा.

जया प्रदा पर भड़के आजम खान

रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और सपा-बसपा गठबन्धन प्रत्याशी आज़म खान की जुबानी जंग जारी है. ऐसे जहां एक तरफ जयाप्रदा अपने राजनीतिक विरोधी आज़म खान पर नाम लेकर वार कर रही हैं, वहीं आज़म खान भी इस ज़ुबानी जंग से नहीं चूक रहे हैं.

आजम खान का यह बयान जया प्रदा की टिप्पणी के बाद आया है. पूर्व एक्ट्रेस जया प्रदा ने कहा था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने उन्हें आजम खान की याद दिला दी. उन्होंने कहा था- जब मैं पद्मावत देख रही थी, खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान जी की याद दिला दी. कैसे उन्होंने चुनाव के दौरान मुझे परेशान किया था. बता दें कि आजम खान वही नेता हैं जो उस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं जया प्रदा को रामपुर लेकर आए थे.

etv bharat
आजम खान सपा नेता

जयाप्रदा वर्ष 2004 और 2009 में रामपुर से लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में आजम खान उनका विरोध कर रहे थे. उस समय जयाप्रदा ने आजम पर तमाम आरोप लगाए थे. यहां तक कहा था आजम ने उनके अश्लील चित्र बंटवाए हैं. जयाप्रदा की यह पीड़ा पद्मावत फिल्म देखने के दौरान उभर आई. उन्होंने ट्विटर पर इसे साझा किया. उन्होंने लिखा है, जब मैं पद्मावत फिल्म देख रही थी तो खिलजी के करेक्टर ने मुझे आजम खान की याद ताजा करा दी. जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो उन्होंने उसी तरह मुझे परेशान किया.

बता दें कि 2009 में जब जयाप्रदा दूसरी बार रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं थी तब आजम खां सपा से बाहर हो गए थे. हालांकि जयाप्रदा यह चुनाव जीत गईं थी लेकिन उन्होंने आजम खां से जान को खतरा बताया था. आजम और जयाप्रदा के बीच विवाद की वजह अमर सिंह थे. आजम और अमर में 36 का आंकड़ा रहा है.

Intro:सर जी आज़म खान की स्पीच मेल पर है
Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,9891987181
स्लग आज़म खान on जयाप्रदा
एंकर रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रतियाशी जयाप्रदा और सपा बसपा गठबन्धन प्रतियाशी आज़म खान की जुबानी जंग जारी है ऐसे जहाँ एक तरफ जयाप्रदा अपने राजनीतिक विरोधी आज़म खान पर नाम लेकर वार कर रही है वही आज़म खान भी इस ज़ुबानी जंग से नही चूक रहे है देर रात एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए आज़म खान नव जयाप्रदा का नाम लिए बगैर ज़िक्र किया


Body:वियो सपा नेता आज़म खान ने देर रात एक जनसभा को सम्बोधित किया जनसभा में काफी तादाद में लोग जमा थे जो अपने नेता आज़म खान को सुनने आये थे आज़म खान ने अपनी स्पीच के दौरान भाजपा प्रतियाशी जयाप्रदा का नाम लिए बगैर कहा भाजपा प्रतियाशी की असलियत को उसके अंदर छिपे हुए इंसान को पहचानने और समझने में दुनिया वालो और खासतौर से रामपुर के लोगो को आप को 17 बरस लगे मुझे सिर्फ 17 दिन लगे 17 दिन में ये जान गया था कि फिर एक बार धोखा हो गया आज़म खान ने एक बार फिर इशारों इशारों में जयाप्रदा को नाचने वाली कहा


Conclusion:बरहाल आज़म खान औए जयाप्रदा आमने सामने है और ज़ुबानी जंग जारी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.