रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान एक बार फिर से अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी पार्टी की पूर्व नेता रहीं जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.आजम खान ने कहा कि रामपुर के लोगों को जया प्रदा की असलियत को समझने में आपको 17 वर्ष लग गए लेकिन मुझे सिर्फ 17 दिन लगे थे. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ 17 दिन में ही समझ गया था कि एक बार फिर से धोखा हो गया.
उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा 'पद्मावत बनी है, सुना है, खिलजी का किरदार काफी बुरा है. खिलजी के आने से पहले ही पद्मावती इस दुनिया से चली गई थी, लेकिन एक महिला, नाचने वाली ने मेरे बारे में टिप्पणी की है. बताइए, अगर मैं नाचने गाने वाली के मुंह नहीं लगता, अगर मैं उनके मुंह लगूंगा तो सियासत कैसे करुंगा.
रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और सपा-बसपा गठबन्धन प्रत्याशी आज़म खान की जुबानी जंग जारी है. ऐसे जहां एक तरफ जयाप्रदा अपने राजनीतिक विरोधी आज़म खान पर नाम लेकर वार कर रही हैं, वहीं आज़म खान भी इस ज़ुबानी जंग से नहीं चूक रहे हैं.
आजम खान का यह बयान जया प्रदा की टिप्पणी के बाद आया है. पूर्व एक्ट्रेस जया प्रदा ने कहा था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने उन्हें आजम खान की याद दिला दी. उन्होंने कहा था- जब मैं पद्मावत देख रही थी, खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान जी की याद दिला दी. कैसे उन्होंने चुनाव के दौरान मुझे परेशान किया था. बता दें कि आजम खान वही नेता हैं जो उस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं जया प्रदा को रामपुर लेकर आए थे.
जयाप्रदा वर्ष 2004 और 2009 में रामपुर से लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में आजम खान उनका विरोध कर रहे थे. उस समय जयाप्रदा ने आजम पर तमाम आरोप लगाए थे. यहां तक कहा था आजम ने उनके अश्लील चित्र बंटवाए हैं. जयाप्रदा की यह पीड़ा पद्मावत फिल्म देखने के दौरान उभर आई. उन्होंने ट्विटर पर इसे साझा किया. उन्होंने लिखा है, जब मैं पद्मावत फिल्म देख रही थी तो खिलजी के करेक्टर ने मुझे आजम खान की याद ताजा करा दी. जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो उन्होंने उसी तरह मुझे परेशान किया.
बता दें कि 2009 में जब जयाप्रदा दूसरी बार रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं थी तब आजम खां सपा से बाहर हो गए थे. हालांकि जयाप्रदा यह चुनाव जीत गईं थी लेकिन उन्होंने आजम खां से जान को खतरा बताया था. आजम और जयाप्रदा के बीच विवाद की वजह अमर सिंह थे. आजम और अमर में 36 का आंकड़ा रहा है.