सहारनपुर : लोकसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान जनपद में शांतिपूर्वक चल रहा है. वहीं लोग भी मतदान करने को लेकर उत्साहित दिख रहे है. प्रदेश के आयुष मंत्री ने भी अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार 74 प्लस सीटें जीतेंगी.
गागालेहड़ी थाना क्षेत्र के पुवारका ब्लॉक के सोना माजरा गांव में प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. उनके साथ बेटा, बहु और बेटी ने भी वोट डाला. उन्होंने बूथ नंबर 265 पर जाकर मतदान किया, मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में 74 प्लस सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिलने जा रही हैं.
उनका कहना था कि देश में 400 से अधिक बीजेपी को मिलेंगी और मोदी सरकार बनेगी. वहीं अली और बजरंगबली वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि बजरंगबली सभी के हैं. मुजफ्फरनगर प्रत्याशी संजीव बालियान के बुर्के वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जांच होने के बाद ही सही मतदान होना चाहिए ताकि किसी भी तरह से कोई फर्जी वोटिंग ना हो सके.