अयोध्या : प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान जारी है. जनपद की फैजाबाद लोकसभा सीट के लिए लोग सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. वहीं मतदान करने पहुंचे महंतों का कहना है कि इस बार भाजपा को मौका दे रहे हैं, अगर इस बार भी मंदिर निर्माण नहीं हुआ तो खुद चुनावी मैदान पर उतरेंगे.
- भाजपा की तरफ से लल्लू सिंह, कांग्रेस की तरफ से अनवर खत्री, सपा और बसपा की गठबंधन की तरफ से आनंद प्रत्याशी हैं.
- हनुमानगढ़ी पोलिंग बूथ पर वोट करने आए तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर महाराज परमहंस ने कहा आखिरी बार मौका है भाजपा के पास. इसके बाद संत खुद चुनाव लड़ेंगे.
- भाजपा के पास इसके बाद संत खुद चुनाव लड़ेंगे उम्मीदें भी हमें भाजपा से ही हैं नाराजगी भी भाजपा से क्योंकि व्यक्ति नाराज भी अपनों से ही होता है.
- 2019 में निश्चित तौर पर मोदी जी के नेतृत्व में मंदिर का निर्माण शुरू होना चाहिए