ETV Bharat / elections

बदायूं : भाजपा प्रत्याशी ने राहुल और राबर्ट वाड्रा को लेकर कही ये बड़ी बात - धर्मेंद्र कश्यप

चुनावों को लेकर नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. प्रत्याशी लगातार एक-दूसरे को घेरने में लगे है. बदायूं में भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

etv bharat
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 12:13 PM IST

बदायूं : तीसरे चरण के मतदान करीब हैं. ऐसे में प्रत्याशियों ने प्रचार में तेजी ला दी है. जगह-जगह सभाएं कर प्रत्याशी लोगों से वोट की अपील कर रहे है. आंवला से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने भी दातागंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में चुनावी नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से वोट मांगा.

भाजपा प्रत्याशी ने राहुल और राबर्ट वाड्रा को लेकर कही ये बड़ी बात


भाजपा प्रत्याशी ने निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह जीजा को जमीन दी है. इससे पता चलता है. जीजा-साला दोनों चोर हैं. कांग्रेस पार्टी गरीबी को हटाने की बात कर रही थी, लेकिन उसने गरीबों को ही हटा दिया. 12 लाख करोड़ का घोटाला करके हवा में हवाई जहाज का घोटाला, पानी में पनडुब्बी का घोटाला, कोयला में खानदान का घोटाला, खेल का घोटाला कॉमन कॉमनवेल्थ घोटाला, कितने घोटाले के नाम में 12 लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया.


वहीं सपा बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा बुआ भतीजे का अनैतिक गठबंधन है. सिर्फ नेताओं ने ही गठबंधन किया है. जनता ने कोई गठबंधन किया है. यह ठगबंधन बताया. बसपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा टिकट लेने गई थीं बिजनौर का, लेकिन उनको आंवला भेज दिया बहुत परेशान हैं.

बदायूं : तीसरे चरण के मतदान करीब हैं. ऐसे में प्रत्याशियों ने प्रचार में तेजी ला दी है. जगह-जगह सभाएं कर प्रत्याशी लोगों से वोट की अपील कर रहे है. आंवला से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने भी दातागंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में चुनावी नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से वोट मांगा.

भाजपा प्रत्याशी ने राहुल और राबर्ट वाड्रा को लेकर कही ये बड़ी बात


भाजपा प्रत्याशी ने निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह जीजा को जमीन दी है. इससे पता चलता है. जीजा-साला दोनों चोर हैं. कांग्रेस पार्टी गरीबी को हटाने की बात कर रही थी, लेकिन उसने गरीबों को ही हटा दिया. 12 लाख करोड़ का घोटाला करके हवा में हवाई जहाज का घोटाला, पानी में पनडुब्बी का घोटाला, कोयला में खानदान का घोटाला, खेल का घोटाला कॉमन कॉमनवेल्थ घोटाला, कितने घोटाले के नाम में 12 लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया.


वहीं सपा बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा बुआ भतीजे का अनैतिक गठबंधन है. सिर्फ नेताओं ने ही गठबंधन किया है. जनता ने कोई गठबंधन किया है. यह ठगबंधन बताया. बसपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा टिकट लेने गई थीं बिजनौर का, लेकिन उनको आंवला भेज दिया बहुत परेशान हैं.

Intro:बदायूं: कांग्रेस पर हमला, जीजा-साला चोर है -धर्मेन्द्र कश्यपBody:बदायूं: कांग्रेस पर हमला जीजा-साला चोर है -धर्मेन्द्र कश्यप
बदायूं- दातागंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में चुनावी नुक्कड़ सभाओं करके जनता से वोट की अपील की।
बदायूं :आंवला भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप व दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बाबू भैया ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के गांव रिजोला, हाफिजनगला, कुंवरगांव, खेड़ा जलालपुर कटरा सहादतगंज, खिरिया मधुकर, सथरा, मुकर्रम महानगर, गढ़िया, भकरौली, उसहैत आदि जगह भ्रमण कर नुक्कड़ सभाए की।

भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह जीजा को जमीन दे दी। जीजा साला चोर है अपनी योजना को जनता के बताया और कहां हमारे संकल्प पत्र में हर किसान को 60 साल के बाद पेंशन देने का काम करेगी। कांग्रेस पार्टी गरीबी को हटाने की बात कर रही थी। लेकिन उसने गरीबों को ही हटा दिया 12 लाख करोड़ का घोटाला करके हवा में हवाई जहाज का घोटाला, पानी में पनडुब्बी का घोटाला, कोयला में खानदान का घोटाला, खेल का घोटाला कॉमन कॉमनवेल्थ घोटाला, कितने घोटाले के नाम में 12 लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया। कांग्रेस पार्टी घोटालों की सरकार हो गई कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो जीजा है रॉबर्ट वाड्रा जीजा साला चोर है सरकारी जमीन को जिस तरह अपने नाम करा कर के अरबों रुपए बनाने का यह सारे कांग्रेसी वेल पर है और 2019 के बाद सब जेल जाएंगे।

वहीं सपा बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा बुआ भतीजे का अनैतिक गठबंधन है। सिर्फ नेताओं ने ही गठबंधन किया है। जनता ने कोई गठबंधन किया है। इसको ठग बंधन बताया

बसपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा टिकट लेने गई थी बिजनौर का लेकिन उनको आंवला भेज दिया बहुत परेशान है ।
इस मौके पर भाजपा नेता धर्मेंद्र गुप्ता, वेद पाल साहब कैसी शास्त्री यादवेंद्र सिंह जी कमल तिवारी जी जीशान खान जी पंडित नंदलाल जी ठाकुर राजवीर सिंह जी मनी गुप्ता माखन सिंह ऋतु सिंह आज लोग मौजूConclusion:viweal-1.Bait-1
UP_Hemant Kuamar_20/04/2019_Dataganj/बदायूं
ph-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.