उन्नाव: उन्नाव से लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन ने अपने लाव लश्कर के साथ उन्नाव के जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में स्थित नामांकन कार्यालय में जाकर अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम मौजूद रहा.
ईटीवी से बात करते हुए कांग्रेस की उन्नाव से लोकसभा प्रत्याशी अनु टंडन ने बताया कि उन्नाव की जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं, उनको सबसे पहले पूरा करने का दायित्व वह निभाएंगी. यदि उनकी विजय हुई तो महिलाओं की स्थिति को सशक्त बनाने के लिए कदम बढ़ाती रहेंगी. उन्होंने कहा हर महिला सशक्त हो इसको लेकर आगे रणनीति तैयार करेंगी और लोकसभा में यह बात रखेंगी.
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि हमारी पार्टी का जो घोषणा पत्र है, उसमें साफ कहा गया है, कि हमारे यहां लोकसभा में 33% महिलाओं की भागीदारी रहेगी, वहीं महिलाओं को लेकर जो भी नीतियां बनाई जाएंगी उन का खास ख्याल रखा जाएगा.
अनु टंडन ने कहा कि उन्नाव की आम समस्या पानी की है, उसको लेकर वह काम करेंगी, उन्नाव में रहने वाले लोग फ्लोराइड युक्त पानी पी रहे हैं, उससे निजात मिल सके और जो औद्योगिक क्षेत्र में पानी की बर्बादी हो रही है, उस पर भी लगाम लगाने का काम करेंगी.