गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव 2019 का अपना आखिरी रोड शो गुरुवार को 16 मई को गोरखपुर में करेंगे. करीब सवा 2 किलोमीटर के उनके इस रोड शो का आगाज टाउन हॉल के मैदान से पूजा पाठ के साथ होगा तो इसका समापन विजय चौराहे पर होगा.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रोड शो के प्रभारी का दायित्व संभाल रहे राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन ने बुधवार गोरखपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रोड शो बीजेपी की खास रणनीति का हिस्सा रही है. इसके जरिए पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनता है तो लोगों में मतदान के प्रति उत्साह और जागरूकता का भाव भी पैदा किया जाता है.
- गोरखपुर से भोजपुरी सिनेस्टार रवि किशन हैं भाजपा के उम्मीदवार
- इससे पहले शाह ने स्मृति ईरानी के लिए अमेठी में किया था रोड शो
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने बताया-
- शाह का रोड शो यहां के टाउन हाल से शुरू होकर विजय चौक पर जाकर समाप्त होगा.
- खुले रथ में अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ, प्रत्याशी रवि किशन समेत पूर्वांचल के अधिकांश बड़े नेता होंगे.
- इस दौरान जगह-जगह स्वागत में कार्यकर्ताओं और जनता द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी.
- इसके अलावा संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस रोड शो को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे.
- अब तक के सभी रोड शो में अपार जनसैलाब उमड़ा है. यही वजह है कि विरोधी हताश हो गए हैं.
- उन्होंने पश्चिम बंगाल के रोड शो में हुई घटना के लिए वहां की ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
- भाजपा पश्चिम बंगाल में 23 से अधिक सीटों को जीतने जा रही है, जिससे ममता बनर्जी पूरी तरह से बौखला गई हैं.
- पश्चिम बंगाल की घटना के बाद रोड शो को लेकर बीजेपी जहां पूरी सतर्कता बरत रही है.
- भाजपा को रोड शो के माध्यम से बड़ा फायदा होने की उम्मीद है.
- इससे उनके पक्ष में बेहतर माहौल तैयार होगा.
- अनिल जैन ने कहा की यूपी में भी बीजेपी अपने पुराने रिकॉर्ड से अधिक सीट जीतेगी.