गोण्डा : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को जनसभा को संबोधित करने गोण्डा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और चाचा शिवपाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें टोंटी चोर बोलते हैं, वही चिलम वाले हैं. वहीं बिना नाम लिए शिवपाल यादव को कहा कि इन लोगों की जमानत जब्त हो जाएगी.
पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहीं ये बातें
- सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कोई आधी आबादी से प्रधानमंत्री बनता है तो उन्हें खुशी होगी.
- अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम और उनके अधिकारियों ने पीएम को भी चिलम सिखा दिया है.
- उन्होंने कहा कि जो उन्हें टोंटी टोंटी बोलते हैं, वही चिलम वाले हैं.
- उन्होंने बिना नाम लिए चाचा शिवपाल को कहा कि उनकी और उनके लोगों की जमानत जब्त हो जाएगी.
- डिंपल यादव के मायावती के पैर छूने के सवाल पर कहा कि हम संस्कारी लोग हैं. मायावती ने डिंपल को बहु कहा है तो बहु ने उन्हें सम्मान दिया है.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में कोई फर्क नहीं है.