कौशांबी: मंझनपुर स्थित कादीपुर मैदान में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गठबंधन के उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज को जीत दिलाने के लिए जनता से अपील की. उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पहले 'चायवाला' बनकर आए थे, अब 'चौकीदार' बन कर आए हैं. चाय का नशा अब लोगों के ऊपर से उतर गया है.
जनसभा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कही यह बात-
- सीएम योगी को उन्होंने बाबा मुख्यमंत्री की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में ठोको नीति चलाई है.
- उन्होंने कहा कि चौकीदार के साथ-साथ 'ठोकीदार' को भी हटाना है.
- 'चौकीदार' की चौकी छीनने का यह चुनाव है.
- उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री ने ठोको नीति बनाई. ठोको नीति ऐसी बनाई कि जनता और पुलिस को यही नहीं पता कि ठोकना किसको है.
- वहीं अखिलेश यादव ने जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का बिना नाम लिए हुए जमकर हमला बोला.
- उन्होंने राजा भैया को धमकीदार बताया.
- उन्होंने कहा कि धमकीदार यह कहा करते थे कि प्राण जाए पर वचन न जाए. उनका यह वचन भी पिछले चुनाव में देख लिया.
- इसलिए इस बार 'चौकीदार', 'ठोकीदार' और 'धमकीदार' इन तीनों को सबक सिखाना है.