पीलीभीत : जिले में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली. इसमें पीलीभीत की जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है.
- पीलीभीत लोकसभा सीट पांच विधानसभा सीट से मिलकर बनी है.
- सुबह 9 बजे तक पीलीभीत लोकसभा सीट पर 10 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके बाद दोपहर 11 बजे 23.5 प्रतिशत मतदान हुआ.
- इसके साथ ही दोपहर 1 बजे तक मतदाता बढ़कर 33.9 प्रतिशत पहुंचा. साथ ही मतदान के समापन तक 67 प्रतिशत वोट पड़े.
- पीलीभीत लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 17,58,509 है.
- इसमें पुरुष मतदाता 9,46,463 और महिला मतदाता 8,11,971 हैं.
- पिछले 30 सालों से पीलीभीत लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है.
- इस बार इस सीट से बीजेपी से वरुण गांधी, गठबंधन से हेमराज वर्मा और प्रसपा से मोहम्मद हनीफ मसूरी चुनावी मैदान में हैं.
- इस सीट पर कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.