आगरा: एत्मादपुर (Etmadpur) के खंदौली में मंगलवार को मासूम को टॉफी दिलाने के बहाने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुरुवार (03 फरवरी) को पकड़ कर जेल भेज दिया है.
मामला खंदौली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक मासूम को गांव के ही रिश्ते में चाचा लगने वाला अरुण पुत्र धर्मबीर टॉफी दिलाने के नाम पर अपने खेत पर ले गया और दुष्कर्म कर घर के बाहर ही छोड़ कर फरार हो गया. वहीं मासूम ने सारी बातें अपनी मां को बताई, जिसके बाद मासूम के परिजनों ने अरुण के खिलाफ थाना खंदौली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं गुरुवार को पुलिस मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को टेढ़ी बगिया से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: सोनभद्र में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
थाना अध्यक्ष खंदौली विपिन गौतम ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित की गई थी. वहीं गुरुवार को पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी टेढ़ी बगिया से भागने की फिराक में हैं. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उसे जेल भेजा जा रहा है.