कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली (Chhibramau Kotwali) क्षेत्र के सिकंदरपुर में कार सवार बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने नशीला पदार्थ सूंघाकर उसे बेहोश करके कार में बिठा लिया. बदमाशों ने ट्रक से सरिया लूटने के बाद ड्राइवर को एटा जनपद के नया गांव के पास छोड़ दिया.
घटना के बाद पीड़ित ने छिबरामऊ कोतवाली पहुंचकर शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इटावा जनपद के वकेबर थाना (wakbar police station) क्षेत्र के नसीरपुर बोझा गांव निवासी सोनू कुमार पुत्र रामबाबू बीते तीन अक्तूबर की रात अपने ट्रक पर करीब 33 टन सरिया लादकर प्रयागराज से सोनीपत जा रहा था.
बीते सोमवार की रात जैसे ही वह ट्रक लेकर छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा के पास पहुंचा. तभी पीछे से आ रहे कार सवार बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर गाड़ी को रोक लिया. बदमाशों ने तंमचा लगाकर ड्राइवर को बंधक बनाकर कार में डाल लिया. इसके बाद बदमाश सरिया से लदा ट्रक लूटकर फरार हो गए. पीड़ित के मुताबिक बदमाशों ने उसको नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर पूरी रात कार में घूमाते रहे.
यह भी पढ़ें-पति ने सिलबट्टे से कूंचकर पत्नी की कर दी हत्या, फिर फांसी लगाकर की खुदकुशी
पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे एटा जनपद के नया गांव के पास फेंककर बदमाश फरार हो गए. होश में आने के बाद पीड़ित ड्राइवर पत्नी के साथ छिबरामऊ कोतवाली पहुंचा. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित के मुताबिक करीब 27 से 28 लाख रुपए का ट्रक में माल लदा हुआ था.