ETV Bharat / crime

खुलासाः ना रेप ना हत्या, मां ने ही लगाया था बेटी का शव ठिकाने, ये थी वजह - mitouli police station

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में लड़की के खेत में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा. मृत लड़की की मां ने ही हत्या का रूप देने के लिए देवरानी संग मिलकर लिखी थी फिल्मी स्क्रिप्ट. घरवालों ने गला दबाकर हत्या की जताई थी आशंका. एसपी संजीव सुमन के अनुसार मां ने फंसने के डर से लड़की का शव गन्ने के खेत में फेंक दिया था.

मितौली थाना रसूलपुर गांव
मितौली थाना रसूलपुर गांव
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 11:17 AM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक मां ने ही अपनी बेटी का शव ठिकाने लगा दिया और इसको हत्या का रूप देने के लिए अपनी देवरानी के साथ मिलकर एक फिल्मी स्क्रिप्ट लिख डाली. पुलिस ने जब मामले की शुरूआत की तो मामला कुछ और ही निकला. लड़की की मां ही इस पूरी साजिश में शामिल रही. एसपी संजीव सुमन ने बताया कि लड़की की हत्या नहीं हुई, बल्कि घरेलू लड़ाई में लड़की ने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली थी.

जिले के मितौली थाना रसूलपुर गांव में सोमवार को एक नाबालिग लड़की का शव गांव के किनारे गन्ने के खेत में पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मितौली थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सीओ मितौली अभय कुमार मल्ल मौके पर पहुंचे. इसके बाद जांच शुरू हुई. घर वालों ने आशंका जताई कि लड़की के साथ कुछ गलत काम हुआ है. लड़की के कपड़े फटे हुए हैं, गले पर निशान थे. घरवालों का कहना था कि उसकी गला दबाकर हत्या हुई है.

एसपी संजीव सुमन

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में दलित किशोरी की हत्या, परिजनों ने जताई रेप की आशंका...


खीरी के एसपी संजीव सुमन दोपहर में घटनास्थल पर पहुंचे थे. बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया था. एसपी को घटनास्थल देख शक हुआ कि इसकी लड़की का शव यहां कहीं से लाया गया है. मौका ए वारदात पर कोई भी विरोध करने या कुछ छीनाझपटी के निशान नहीं थे. गन्ने के खेत में पड़े शव पर कपड़े भी अस्तव्यस्त थे, घर वालों ने पहले पहल यही बताया कि लड़की रोटी बना रही थी.


सीओ अभय कुमार मल्ल और एसओ सुनीत कुमार को उन्होंने लड़की की मां कुसमा देवी से पूछताछ के लिए कहा. पुलिस ने जब कड़ाई के साथ पूछताछ शुरू की तो मां ने आखिरकार सच उगल दिया. लड़की की मां ने बताया की उनकी बेटी से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. रोटी बना रही बेटी उठी और गुस्से में भाग गई. जब नहीं आई तो ढूंढना शुरू किया तो स्कूल के पेड़ में फांसी के फंदे से लटकी मिली. अपनी देवरानी को बुलाया और गांव के ही एक और युवक कमलेश की मदद से शव को इस डर से उठाकर खेत मे फेंक दिया कि कहीं फंस न जाए.

कुसमा देवी दरअसल बेवा हैं. उसके पति तीन साल पहले मर गए थे. सात बच्चों का परिवार पाल रही कुसमा का एक बेटा तमिलनाडु में मजदूरी करता है. तीन बहनों और चार भाइयों वाले इस परिवार में कुसमा दूसरे नम्बर की बेटी है.

एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मां ने फंसने के डर से लड़की का शव गन्ने के खेत में फेंक दिया था. पूछताछ में उसने यह बात कबूल कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर उस पेड़ से शव उतारकर खेत तक ले जाने का पूरा सीन रिक्रिएट कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी एंटीमार्टम इंजरी विथ हैंगिंग आई है. मामले की जांच पड़ताल अभी जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक मां ने ही अपनी बेटी का शव ठिकाने लगा दिया और इसको हत्या का रूप देने के लिए अपनी देवरानी के साथ मिलकर एक फिल्मी स्क्रिप्ट लिख डाली. पुलिस ने जब मामले की शुरूआत की तो मामला कुछ और ही निकला. लड़की की मां ही इस पूरी साजिश में शामिल रही. एसपी संजीव सुमन ने बताया कि लड़की की हत्या नहीं हुई, बल्कि घरेलू लड़ाई में लड़की ने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली थी.

जिले के मितौली थाना रसूलपुर गांव में सोमवार को एक नाबालिग लड़की का शव गांव के किनारे गन्ने के खेत में पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मितौली थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सीओ मितौली अभय कुमार मल्ल मौके पर पहुंचे. इसके बाद जांच शुरू हुई. घर वालों ने आशंका जताई कि लड़की के साथ कुछ गलत काम हुआ है. लड़की के कपड़े फटे हुए हैं, गले पर निशान थे. घरवालों का कहना था कि उसकी गला दबाकर हत्या हुई है.

एसपी संजीव सुमन

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में दलित किशोरी की हत्या, परिजनों ने जताई रेप की आशंका...


खीरी के एसपी संजीव सुमन दोपहर में घटनास्थल पर पहुंचे थे. बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया था. एसपी को घटनास्थल देख शक हुआ कि इसकी लड़की का शव यहां कहीं से लाया गया है. मौका ए वारदात पर कोई भी विरोध करने या कुछ छीनाझपटी के निशान नहीं थे. गन्ने के खेत में पड़े शव पर कपड़े भी अस्तव्यस्त थे, घर वालों ने पहले पहल यही बताया कि लड़की रोटी बना रही थी.


सीओ अभय कुमार मल्ल और एसओ सुनीत कुमार को उन्होंने लड़की की मां कुसमा देवी से पूछताछ के लिए कहा. पुलिस ने जब कड़ाई के साथ पूछताछ शुरू की तो मां ने आखिरकार सच उगल दिया. लड़की की मां ने बताया की उनकी बेटी से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. रोटी बना रही बेटी उठी और गुस्से में भाग गई. जब नहीं आई तो ढूंढना शुरू किया तो स्कूल के पेड़ में फांसी के फंदे से लटकी मिली. अपनी देवरानी को बुलाया और गांव के ही एक और युवक कमलेश की मदद से शव को इस डर से उठाकर खेत मे फेंक दिया कि कहीं फंस न जाए.

कुसमा देवी दरअसल बेवा हैं. उसके पति तीन साल पहले मर गए थे. सात बच्चों का परिवार पाल रही कुसमा का एक बेटा तमिलनाडु में मजदूरी करता है. तीन बहनों और चार भाइयों वाले इस परिवार में कुसमा दूसरे नम्बर की बेटी है.

एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मां ने फंसने के डर से लड़की का शव गन्ने के खेत में फेंक दिया था. पूछताछ में उसने यह बात कबूल कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर उस पेड़ से शव उतारकर खेत तक ले जाने का पूरा सीन रिक्रिएट कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी एंटीमार्टम इंजरी विथ हैंगिंग आई है. मामले की जांच पड़ताल अभी जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.