ETV Bharat / crime

चंदौली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 4 बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 5:45 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 7:44 AM IST

यूपी के चंदौली में अलग-अलग तीन जगहों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इन मुठभेड़ों में चार बदमाश और एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए हैं. मुठभेड़ में घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चंदौली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर
चंदौली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर

चंदौलीः जिले में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को देखते हुए अपराध व अपराधियों पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए चंदौली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ के दौरान एक ही रात में चार शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए है. मुठभेड़ में घायल चारों अपराधियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रहा थी. रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में कटसिल मोड के पास बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक मौके से गिरफ्तार लिया गया. जबकि दूसरा भागने के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. वहीं, दो अन्य आरोपी धानापुर के शहीदगांव के समीप मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए.

एसपी ने दी एनकाउंटर की जानकारी

एनकाउंटर-1


दरअसल, रविवार की रात करीब 12 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिल मोड़ के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को टार्च दिखाकर रुकने का इशारा किया तो एक बदमाश भाग गया. जबकि दूसरे ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. बदमाश के बंदूक से निकली गोली सदर कोतवाल के वाहन को छूते हुए निकल गई. पहले से ही अलर्ट पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इस दौरान गोली बदमाश के पैर में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. पुलिस की मदद से घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान पीयूष सिंह जमानियां गाजीपुर के रूप में हुई है. इसके ऊपर रंगदारी, लूट, हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं. 2018 में तत्कालीन मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्र ने पीयूष सहित करीब बदमाशों को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गाजीपुर का रहने वाला यह बदमाश कुछ वर्षों से वाराणसी में अपना ठिकाना बनाए हुए था.

यहां हुआ एनकाउंटर
यहां हुआ एनकाउंटर

एनकाउंटर- 2


वहीं, शातिर अपराधी पीयूष का इलाज जिला अस्पताल में चल ही रहा था कि तभी करीब 2 बजे फरार दूसरे बदमाश के साथ भी सकलडीहा कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ हो गई. घेराबंदी के दौरान अपराधी सकलडीहा पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की फिराक में था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कृष्णानंद विश्वकर्मा भी पुलिस की गोली का निशाना बन गया. बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल कृष्णानंद के पर लूट, हत्या के प्रयास कई मुकदमें दर्ज है. बदमाश ने 2018 में लौंदा चौकी इंचार्ज पर फायरिंग का भी आरोपी रहा है.

एनकाउंटर में घायल बदमाश.
घायल बदमाश

एनकाउंटर-3

इसी क्रम में बलुआ पुलिस टीम द्वारा सोमवार की सुबह करीब 3 बजे मथेला रोड के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों रुकने का इशारा किया. लेकिन वह नहीं रुके. और धानापुर की तरफ भागने लगे. इसके बाद थाना प्रभारी बलुआ द्वारा जिसका पीछा करते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर धानापुर पुलिस को अवगत कराया गया. जिसपर थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा शहीद गांव नहर पुल से मथुरा वाली रोड के पास चेकिंग करने लगे. इसी दौरान यहां पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रोकने का इशारा किया गया. जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया. जिसमें एक आरक्षी रूपेश कुमार दुबे को दाहिने हाथ में गोली लग गई. वहीं, पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया तो एक बदमाश को दाएं पैर में तथा दूसरे को बाएं पैर में गोली लग गई, जिसमें बिहार के रामगढ़ निवासी अरुण कुमार उर्फ रुद्र सिंह जो कि 25 हजार का इनामिया अभियुक्त था. जबकि दूसरा अभियुक्त अंकुर उर्फ गोपाल सिंह धीना चंदौली को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक मोटरसाइकिल सहित, 1 तमंचा और एक 32 बोर का पिस्टल बरामद किया गया. घायल बदमाशों को पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

मौके से बरामद बाइक
मौके से बरामद बाइक

चंदौलीः जिले में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को देखते हुए अपराध व अपराधियों पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए चंदौली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ के दौरान एक ही रात में चार शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए है. मुठभेड़ में घायल चारों अपराधियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रहा थी. रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में कटसिल मोड के पास बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक मौके से गिरफ्तार लिया गया. जबकि दूसरा भागने के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. वहीं, दो अन्य आरोपी धानापुर के शहीदगांव के समीप मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए.

एसपी ने दी एनकाउंटर की जानकारी

एनकाउंटर-1


दरअसल, रविवार की रात करीब 12 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिल मोड़ के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को टार्च दिखाकर रुकने का इशारा किया तो एक बदमाश भाग गया. जबकि दूसरे ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. बदमाश के बंदूक से निकली गोली सदर कोतवाल के वाहन को छूते हुए निकल गई. पहले से ही अलर्ट पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इस दौरान गोली बदमाश के पैर में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. पुलिस की मदद से घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान पीयूष सिंह जमानियां गाजीपुर के रूप में हुई है. इसके ऊपर रंगदारी, लूट, हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं. 2018 में तत्कालीन मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्र ने पीयूष सहित करीब बदमाशों को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गाजीपुर का रहने वाला यह बदमाश कुछ वर्षों से वाराणसी में अपना ठिकाना बनाए हुए था.

यहां हुआ एनकाउंटर
यहां हुआ एनकाउंटर

एनकाउंटर- 2


वहीं, शातिर अपराधी पीयूष का इलाज जिला अस्पताल में चल ही रहा था कि तभी करीब 2 बजे फरार दूसरे बदमाश के साथ भी सकलडीहा कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ हो गई. घेराबंदी के दौरान अपराधी सकलडीहा पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की फिराक में था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कृष्णानंद विश्वकर्मा भी पुलिस की गोली का निशाना बन गया. बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल कृष्णानंद के पर लूट, हत्या के प्रयास कई मुकदमें दर्ज है. बदमाश ने 2018 में लौंदा चौकी इंचार्ज पर फायरिंग का भी आरोपी रहा है.

एनकाउंटर में घायल बदमाश.
घायल बदमाश

एनकाउंटर-3

इसी क्रम में बलुआ पुलिस टीम द्वारा सोमवार की सुबह करीब 3 बजे मथेला रोड के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों रुकने का इशारा किया. लेकिन वह नहीं रुके. और धानापुर की तरफ भागने लगे. इसके बाद थाना प्रभारी बलुआ द्वारा जिसका पीछा करते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर धानापुर पुलिस को अवगत कराया गया. जिसपर थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा शहीद गांव नहर पुल से मथुरा वाली रोड के पास चेकिंग करने लगे. इसी दौरान यहां पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रोकने का इशारा किया गया. जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया. जिसमें एक आरक्षी रूपेश कुमार दुबे को दाहिने हाथ में गोली लग गई. वहीं, पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया तो एक बदमाश को दाएं पैर में तथा दूसरे को बाएं पैर में गोली लग गई, जिसमें बिहार के रामगढ़ निवासी अरुण कुमार उर्फ रुद्र सिंह जो कि 25 हजार का इनामिया अभियुक्त था. जबकि दूसरा अभियुक्त अंकुर उर्फ गोपाल सिंह धीना चंदौली को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक मोटरसाइकिल सहित, 1 तमंचा और एक 32 बोर का पिस्टल बरामद किया गया. घायल बदमाशों को पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

मौके से बरामद बाइक
मौके से बरामद बाइक
Last Updated : Aug 2, 2021, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.