मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली (Muzaffarnagar Kotwali) क्षेत्र मोहल्ला बाग जानकीदास के निवासी कोचिंग सेंटर का संचालक लापता (Coaching center operator missing) हो गया. संचालक के परिजन ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
शहर के जानकीदास निवासी कोचिंग सेंटर के संचालक गौरव शर्मा रहस्यमयी हालत में लापता हो गए. उनके कपड़ा काली नदी मोती झील के किनारे मिला. साथ ही पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जा रहा है कि गौरव शर्मा शाम को शॉपिंग मॉल में पार्ट टाइम जॉब करता था. मंगलवार देर शाम वह शॉपिंग मॉल जाने के लिए ही घर से निकला था. काफी समय बीतने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी. उन्होंने गौरव की तलाश शुरू कर दी. इस बीच वे गौरव के मोबाइल पर लगातार कॉल भी कर रहे थे, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई, जिसके बाद परिजन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने गौरव के बहनोई राजीव की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली.
यह भी पढ़ें: चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सुबह पुलिस को शामली बस अड्डे के पास काली नदी के किनारे गौरव के कपड़े व मोबाइल रखा मिला. पुलिस ने कपड़ों से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया, जिसमें लिखा है, "मैं अपनी मर्जी से यह काम कर रहा हूं. इसमें किसी का दोष नहीं है."
पुलिस ने गौरव के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. पुलिस का मानना था कि गौरव ने काली नदी में छलांग लगाई है. परिजनों ने पुलिस से काली नदी को गोताखोरों की मदद से उसका पता लगाने व उसके मोबाइल का आखिरी लोकेशन का पता लगाकर पूरे मामले की छानबीन कर खुलासे की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.