वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे हैं. वो यहां रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर पूरे शिव नगरी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. बनारस की संस्कृति रही है कि हर मेहमान का स्वागत अपने तरीके से यह शहर करता है. वहीं अगर पूर्वांचल की रीति-रिवाजों को मानें तो बनारस में आने वाले मेहमान का ग्रैंड वेलकम गाने-बजाने के साथ होता है. ऐसा ही कुछ नजारा बनारस में भी देखने को मिल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस आगमन से पहले उत्साहित कलाकार गंगा के घाटों पर उनके स्वागत में गीत गा रहे हैं. एक तरफ जहां पीएम की तरफ से दी जाने वाली 1500 करोड़ से ज्यादा की सौगात का बखान संगीत के जरिए किया जा रहा है तो वहीं आषाढ़, सावन, भादों में गाए जाने वाली कजरी गीत के जरिए भी पीएम मोदी के स्वागत में गीत गाए जा रहे हैं. गंगा घाटों पर अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री के स्वागत में माहौल कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है.
बनारस के दशाश्वमेध घाट पर कलाकार अमलेश शुक्ल, कन्हैया दुबे और उनके साथी कलाकार प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अपने अंदाज में उनका स्वागत करने में लगे हुए हैं. काशी को दी जाने वाली योजनाओं की सौगात गीत-संगीत में पिरोकर पीएम मोदी के विकास का बखान ये कलाकार कर रहे हैं.
वहीं प्रधानमंत्री के समर्थक अशोक कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर से बनारस पहुंचे. वो बनारस के सड़कों पर लोगों को मुफ्त चाय पिलाते नजर आए. इन्होंने अपने पूरे शरीर पर प्रधानमंत्री का चेहरा बनाया और वो लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से लिए कह रहे थे. उनके सिर पर भारत का नक्शा भी दिखा. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय पिलाना चाहते हैं.