ETV Bharat / city

अब चिट्ठियों पर काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी डाक विभाग की पहल

वाराणसी डाक विभाग ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद नई मुहर का इस्तेमाल किया शुरू. अब चिट्ठियों पर लग रही विश्वनाथ धाम मन्दिर के चित्र वाली मुहर. पहले चिट्ठियों पर सामान्य मुहर लगती थी.

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 6:01 PM IST

विश्वनाथ धाम मन्दिर के चित्र वाली मुहर
विश्वनाथ धाम मन्दिर के चित्र वाली मुहर

वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद वाराणसी डाक विभाग नई मुहर का इस्तेमाल कर रहा है. अब यहां आने जाने वाले डाक-पत्रों पर सामान्य मुहर के बजाय विश्वनाथ धाम मन्दिर के चित्र वाली विशेष मुहर लगाई जाएगी. डाक विभाग ने सोमवार को विश्वनाथ मंदिर के चित्र वाली मुहर जारी की. इस मुहर पर विश्वनाथ मन्दिर के शिखर के साथ झंडा उकेरा गया है. इसका इस्तेमाल सोमवार से शुरू किया गया.

जानकारी देते वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस मुहर के मध्य में मंदिर का शिखर और ध्वज उकेरा गया है. मुहर की गोलाई में हिंदी और अंग्रेजी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी लिखा हुआ है. मुहर के निचले भाग में दिनांक के साथ वाराणसी प्रधान डाकघर और इसका पिनकोड-221001 अंकित है. उन्होंने बताया कि अब विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर पर आने-जाने वाले पत्रों पर सामान्य मुहर की बजाय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के चित्र वाली विशेष मुहर लगेगी.



कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह खास संयोग है कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. डाक विभाग हमेशा सांस्कृतिक राजदूत की भूमिका निभाता रहा है.


ये भी पढ़ें- महोबा में 11वीं के छात्र की पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

कृष्ण कुमार यादव बोले कि यह नयी मुहर सभी आने-जाने वाले पत्रों पर अंकित होने से न सिर्फ देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी काशी विश्वनाथ मंदिर की चर्चा होगी. मुहर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर का चित्र होने से लोगों की आस्था का विस्तार होगा तथा युवा पीढ़ी इसके बारे में जानना चाहेगी.

सोमवार को विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. यहां सबसे पहले उन्होंने बाबा काल भैरव के दरबार में शीश नवाया. साथ ही यहां प्रधानमंत्री ने विशेष पूजा-अर्चना भी की. इसमें एक गुप्त पूजा भी शामिल थी, जो सर्व बाधा मुक्ति और विजय प्राप्ति के लिए थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद वाराणसी डाक विभाग नई मुहर का इस्तेमाल कर रहा है. अब यहां आने जाने वाले डाक-पत्रों पर सामान्य मुहर के बजाय विश्वनाथ धाम मन्दिर के चित्र वाली विशेष मुहर लगाई जाएगी. डाक विभाग ने सोमवार को विश्वनाथ मंदिर के चित्र वाली मुहर जारी की. इस मुहर पर विश्वनाथ मन्दिर के शिखर के साथ झंडा उकेरा गया है. इसका इस्तेमाल सोमवार से शुरू किया गया.

जानकारी देते वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस मुहर के मध्य में मंदिर का शिखर और ध्वज उकेरा गया है. मुहर की गोलाई में हिंदी और अंग्रेजी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी लिखा हुआ है. मुहर के निचले भाग में दिनांक के साथ वाराणसी प्रधान डाकघर और इसका पिनकोड-221001 अंकित है. उन्होंने बताया कि अब विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर पर आने-जाने वाले पत्रों पर सामान्य मुहर की बजाय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के चित्र वाली विशेष मुहर लगेगी.



कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह खास संयोग है कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. डाक विभाग हमेशा सांस्कृतिक राजदूत की भूमिका निभाता रहा है.


ये भी पढ़ें- महोबा में 11वीं के छात्र की पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

कृष्ण कुमार यादव बोले कि यह नयी मुहर सभी आने-जाने वाले पत्रों पर अंकित होने से न सिर्फ देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी काशी विश्वनाथ मंदिर की चर्चा होगी. मुहर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर का चित्र होने से लोगों की आस्था का विस्तार होगा तथा युवा पीढ़ी इसके बारे में जानना चाहेगी.

सोमवार को विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. यहां सबसे पहले उन्होंने बाबा काल भैरव के दरबार में शीश नवाया. साथ ही यहां प्रधानमंत्री ने विशेष पूजा-अर्चना भी की. इसमें एक गुप्त पूजा भी शामिल थी, जो सर्व बाधा मुक्ति और विजय प्राप्ति के लिए थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 13, 2021, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.