वाराणसी: जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार (20 जुलाई) को एक शख्स ने अपनी पत्नी का सिर कुचल कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पत्नी के भाई ने पुलिस को दी. वहीं, पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बड़ागांव थाना क्षेत्र के करमपुर गांव निवासी ने तारकेश्वर मिश्रा की शादी मंगारी की रहने वाली गुंजा मिश्रा (37 वर्ष) से करीब 19 साल पहले हुई थी. तारकेश्वर मुरादाबाद एपीआई में नौकरी करता था और छुट्टी लेकर दो महीने से अपने घर पर ही रह रहा है. तारकेश्वर के दो बेटे भी हैं. बताया जा रहा है कि इसी समय उसकी मुलाकात गांव के रहने वाले संदीप मिश्रा की साली सुहानी मिश्रा से हुई. तारकेश्वर और सुहानी के बीच प्रेम संबंध बन गये.
परिजनों ने बताया कि मंगलवार (19 जुलाई) की रात में तारकेश्वर और उसकी पत्नी गुंजा मिश्रा अपने कमरे में सोए हुए थे, जबकि उसके बेटे और अन्य लोग बारामदे में सोए थे. बुधवार (20 जुलाई) सुबह गुंजा की लाश उसके कमरे में मिली. गुंजा के मुंह, नाक और कान से खून निकल रहा था. घरवालों ने बताया कि किसी वजनी चीज से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई है.
यह भी पढ़ें: व्यापार में प्रतिस्पर्धा को लेकर विवाद, युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
बेटे अंकित ने बताया कि रात में किसी समय सुहानी मिश्रा (साली) अपनी बहन सिप्पू मिश्रा के साथ उसके घर आई थी. जिस कमरे में उसके पिता और उसकी मां सोई थी, उसी कमरे से बुधवार (20 जुलाई) की सुबह अंकित ने उन दोनों को बाहर निकलते हुए देखा. अंकित ने बताया कि वह शोर मचाते हुए उन दोनों लोगों का पीछा किया‚ लेकिन दोनों भाग निकले. वापस लौटकर अंकित जब मां के कमरे में गया, तो वहां उसकी मां मृत अवस्था में पाई गई. अंकित ने यह भी आरोप लगाया है कि गांव के रहने वाले संदीप मिश्रा की पत्नी सिप्पू मिश्रा और और उसकी बहन सुहानी मिश्रा ने उसके पिता को प्रेम जाल में फंसा लिया था. परिजनों का भी आरोप है कि मृतका के पति के खाते से कई बार दोनों बहनों ने पैसा भी ट्रांसफर किये है.
मुंबई में रह रहा मृतका का भाई विनय ने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी. वहीं, मायके पक्ष के अन्य लोग भी जब वहां पहुंचे तो मृतका की अर्थी लेकर उसके ससुराल वाले दाह संस्कार करने के लिए जा रहे थे. मृतका के भाई की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ करने के बाद मृतका की लाश को कब्जे में ले लिया. हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी बड़ागांव भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष बड़ागांव अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. अब तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल मामले में फरार आरोपी की तलाश जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप