ETV Bharat / city

कोविड नियंत्रण और जल संरक्षण के लिए वाराणसी को मिले 4 पुरस्कार - varanasi news in hindi

कोरोना नियंत्रण और जल संरक्षण के लिए वाराणसी को 4 पुरस्कार मिले. शहरी और आवास मामलों के मंत्रालय की तरफ से गुजरात में हुए समारोह में वाराणसी को ये पुरस्कार दिए गए.

etv bharat
वाराणसी को मिले 4 पुरस्कार
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:29 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण को लेकर किए गए प्रयासों के कारण वाराणसी को चार पुरस्कारों से नवाजा गया. ये पुरस्कार शहरी एवं आवास मंत्रालय की तरफ से गुजरात में हुए समारोह दिए गये. सूरत में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) के 'स्मार्ट सिटी-स्मार्ट अर्बनाइजेशन' कार्यक्रम में इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड प्रतियागिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए.

इस समारोह में स्मार्ट सिटी वाराणसी को चार श्रेणियों में पुरस्कार मिला. वाराणसी को कोविड-19 महामारी के दौरान शानदार तरीके से इस बीमारी पर काबू पाने के लिए 'कोविड इनोवेशन अवार्ड' से सम्मानित किया गया. इसके अलावा वाराणसी को कुशल कार्यप्रणाली और परियोजनाओं को समय पर अमली जामा पहनाने के लिए 'स्मार्ट सिटी लीडरशिप अवार्ड' मिला. वहीं दूसरे चरण में चुन गए शहरों में 'सिटी अवार्ड' और जल संरक्षण के लिए 'वॉटर श्रेणी' में भी पुरस्कार दिया गया.

वाराणसी नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने कहा कि यह खुशी का विषय है कि वाराणसी को इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड प्रतियोगिता में चार श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया. मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने इन पुरस्कारों को पूरी काशी के पुरस्कार बताया. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का अभूतपूर्व योगदान रहा.

ये भी पढ़ें- यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मेरा भी चालान काटा जाए: परिवहन मंत्री


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहरी और आवास कार्य मंत्रालय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यमंत्री कौशल किशोरनगर आयुक्त/सीईओ, वाराणसी स्मार्ट सिटी, प्रणय सिंह, डॉ. डी वासुदेवन (मुख्य महाप्रबंधक), संदीप कुमार (महाप्रबंधक, वित्त एवं लेखा), शाकम्भरी नंदन सोंथालिया (जनसम्पर्क अधिकारी) और डॉ. संतोष त्रिपाठी (प्रबंधक, जीआईएस) उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण को लेकर किए गए प्रयासों के कारण वाराणसी को चार पुरस्कारों से नवाजा गया. ये पुरस्कार शहरी एवं आवास मंत्रालय की तरफ से गुजरात में हुए समारोह दिए गये. सूरत में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) के 'स्मार्ट सिटी-स्मार्ट अर्बनाइजेशन' कार्यक्रम में इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड प्रतियागिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए.

इस समारोह में स्मार्ट सिटी वाराणसी को चार श्रेणियों में पुरस्कार मिला. वाराणसी को कोविड-19 महामारी के दौरान शानदार तरीके से इस बीमारी पर काबू पाने के लिए 'कोविड इनोवेशन अवार्ड' से सम्मानित किया गया. इसके अलावा वाराणसी को कुशल कार्यप्रणाली और परियोजनाओं को समय पर अमली जामा पहनाने के लिए 'स्मार्ट सिटी लीडरशिप अवार्ड' मिला. वहीं दूसरे चरण में चुन गए शहरों में 'सिटी अवार्ड' और जल संरक्षण के लिए 'वॉटर श्रेणी' में भी पुरस्कार दिया गया.

वाराणसी नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने कहा कि यह खुशी का विषय है कि वाराणसी को इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड प्रतियोगिता में चार श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया. मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने इन पुरस्कारों को पूरी काशी के पुरस्कार बताया. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का अभूतपूर्व योगदान रहा.

ये भी पढ़ें- यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मेरा भी चालान काटा जाए: परिवहन मंत्री


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहरी और आवास कार्य मंत्रालय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यमंत्री कौशल किशोरनगर आयुक्त/सीईओ, वाराणसी स्मार्ट सिटी, प्रणय सिंह, डॉ. डी वासुदेवन (मुख्य महाप्रबंधक), संदीप कुमार (महाप्रबंधक, वित्त एवं लेखा), शाकम्भरी नंदन सोंथालिया (जनसम्पर्क अधिकारी) और डॉ. संतोष त्रिपाठी (प्रबंधक, जीआईएस) उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.