वाराणसी: आजमगढ़ मार्ग पर चमरहा बाजार के पास बुधवार की शाम पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया. जिसमें घर के बाहर बैठे छह लोग घायल और एक की मौत हो गई.
चोलापुर थाना क्षेत्र के चमराहा बाजार में बुधवार शाम घर के बाहर बैठे छह लोगों को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में घर के बाहर खड़ी दो बाइकें, सब्जी ठेला सहित तीन साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं. ग्रामीणों ने पिकअप वाहन सहित चालक को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें-खून से लथपथ मिला युवक का शव, पारिवारिक रंजिश के चलते की गई हत्या
मौके पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहायता से घायलों को सीएचसी चोलापुर भेजा जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति गंभीर को देखते हुए घायलों को हायर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में दीनदयाल गुप्ता 60 वर्ष, मिस्ठी 4 वर्ष, शनि 22 वर्ष, अनुज कुमार यादव 20 वर्ष, लालू प्रजापति 18 वर्ष घायल हो गए और 9 वर्षीय मासूम बार्बी गुप्ता की मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप