ETV Bharat / city

दो दिन का स्पेशल टूर पैकेज, जानें काशी से विंध्यवासिनी की नगरी के इस सफर में क्या है खास - inland waterways authority of india

वाराणसी से माता विंध्यवासिनी की नगरी गंगा के रास्ते जाने की प्लानिंग की गई है. ये स्पेशल टूर दो दिन का होगा. क्रूज़ सर्विस कंपनी अलकनंदा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

ईटीवी भारत
वाराणसी से मिर्जापुर गंगा टूर
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 7:07 PM IST

वाराणसी: यूपी में पर्यटन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. वाराणसी से माता विंध्यवासिनी की नगरी गंगा के रास्ते जाने की प्लानिंग की गई है. माना जा रहा है कि अगले महीने से इस नए गंगा रूट पर वाराणसी में पहले से मौजूद रो-रो बोट चलायी जाएगी.

गंगा के रास्ते वाराणसी से मिर्जापुर का टूर
काशी का माता विंध्यवासिनी की नगरी से पुराना रिश्ता है. एक शिव की नगरी है, तो दूसरा शक्ति का शहर. इन दोनों शहरों में एक चीज समान है, वो है मां गंगा के पावन तट. यही वजह है कि पर्यटन के लिहाज से इन दोनों शहरों को गंगा के रास्ते जोड़ने की कवायद यूपी सरकार कर रही थी.
ईटीवी भारत
दो दिन का स्पेशल टूर पैकेज
पहले चरण में दो रो पैक्स जलयान से वाराणसी के विंध्यवासिनी तक का टूर शुरू किया जाना है. इस बारे में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया की आध्यात्मिक टूर पैकेज पर्यटन को नई ऊंचाइयां दे रहा है. यह टूर पैकेज पर्यटन विभाग और भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (Inland Waterways Authority of India) ने मिलकर तैयार किया है. इस प्रस्ताव को जलमार्ग प्राधिकरण ने मंजूरी दी है.
ईटीवी भारत
दो दिन का स्पेशल टूर पैकेज
कीर्तिमान श्रीवास्तव ने कहा कि जल मार्ग के जरिए माता विंध्यवासिनी की इस आध्यात्मिक यात्रा को दो दिन के टूर पैकेज के जरिए शुरू किया जाएगा. इसके लिए वाराणसी के अस्सी घाट या रविदास घाट से इसकी शुरुआत की जाएगी. मिर्जापुर में पहले से ही गंगा के तट पर जेट्टी बनकर तैयार हो चुकी है.
ईटीवी भारत
दो दिन का स्पेशल टूर पैकेज

इस बोट के संचालन के लिए वर्तमान में वाराणसी में पहले से चलाई जा रही क्रूज सर्विस कंपनी अलकनंदा को ही इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस टूर पैकेज में 200 लोग मिर्जापुर तक जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम आवास की दीवार फांदने के दौरान गिरने से फरियादी की मौत


रो-रो बोट वातानुकूलित हैं. दो दिन के टूर पैकेज में मिर्जापुर विंध्यवासिनी देवी अष्टभुजा देवी काली खो मंदिर की त्रिकोण परिक्रमा के साथ ही विंध्य पर्वत श्रंखला का भी दर्शन कराया जाएगा. इसके अलावा मिर्जापुर चुनार किले में पर्यटकों को ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज का रेट अभी तय नहीं हुआ है.

ये टूर अगले महीने से शुरू होगा. इसकी सफलता के आधार पर आगे की प्लानिंग होगी. माना जा रहा है कि पहले हर सप्ताह 2 से 3 दिनों तक इस खास पैकेज को चलाया जाएगा. बाद में जरूरत के हिसाब से इसे आगे बढ़ाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.