दो दिन का स्पेशल टूर पैकेज, जानें काशी से विंध्यवासिनी की नगरी के इस सफर में क्या है खास - inland waterways authority of india
वाराणसी से माता विंध्यवासिनी की नगरी गंगा के रास्ते जाने की प्लानिंग की गई है. ये स्पेशल टूर दो दिन का होगा. क्रूज़ सर्विस कंपनी अलकनंदा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
वाराणसी: यूपी में पर्यटन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. वाराणसी से माता विंध्यवासिनी की नगरी गंगा के रास्ते जाने की प्लानिंग की गई है. माना जा रहा है कि अगले महीने से इस नए गंगा रूट पर वाराणसी में पहले से मौजूद रो-रो बोट चलायी जाएगी.
इस बोट के संचालन के लिए वर्तमान में वाराणसी में पहले से चलाई जा रही क्रूज सर्विस कंपनी अलकनंदा को ही इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस टूर पैकेज में 200 लोग मिर्जापुर तक जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम आवास की दीवार फांदने के दौरान गिरने से फरियादी की मौत
रो-रो बोट वातानुकूलित हैं. दो दिन के टूर पैकेज में मिर्जापुर विंध्यवासिनी देवी अष्टभुजा देवी काली खो मंदिर की त्रिकोण परिक्रमा के साथ ही विंध्य पर्वत श्रंखला का भी दर्शन कराया जाएगा. इसके अलावा मिर्जापुर चुनार किले में पर्यटकों को ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज का रेट अभी तय नहीं हुआ है.
ये टूर अगले महीने से शुरू होगा. इसकी सफलता के आधार पर आगे की प्लानिंग होगी. माना जा रहा है कि पहले हर सप्ताह 2 से 3 दिनों तक इस खास पैकेज को चलाया जाएगा. बाद में जरूरत के हिसाब से इसे आगे बढ़ाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप